राजस्थान के कोटा चित्तौड़गढ़ हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। जिसमें एक पुलिस अफसर की मौत हो गई है। वहीं एक महिला अफसर गंभीर रूप से घायल है। जिनका इलाज चल रहा है।
कोटा. राजस्थान में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया है। जिसमें लग्जरी कार एक्सयूवी के परखच्चे उड़ गए। कार ने खिलौने की तरह कई पलटियां खाई। जिससे कार में सवार पुलिस अफसर की मौत हो गई। वहीं एक महिला अफसर गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा कोटा जिले में कोटा - चित्तौडगढ़ रोड पर धनेश्वर इलाके के नजदीक हुआ है। कोटा की नांता थाना पुलिस हादसे के बाद सबसे पहले मौके पर पहुंची। बाद में अन्य कई थानों के पुलिसकर्मी मौके पर आ गए।
डंपर और कार की भिड़ंत
प्रारंभिक जानकारी के आधार पर पता चला कि चित्तौडगढ़ जिले के बेगू इलाके की सर्किल अफसर अंजलि सिंह और कोटा में आरएएसी बटालियन में तैनात राजस्थान पुलिस सेवा यानी आरपीएस सेवा के अफसर राजेन्द्र गुर्जर इस गाड़ी में थे। धनेश्वर के नजदीक टोल प्लाजा के कुछ पहले अचानक एक डंपर से कार की भिडंत हो गई। दोनो महेन्द्रा एक्सयूवी 500 में सवार थे।
खिलौना बन गई लग्जरी कार
टक्कर के बाद कार मानों खिलौना बन गई। कार हाइवे पर घिसटती चली गई और कार के परखच्चे उड़ते चले गए। जब लोग मदद को पहुंचे तब तक राजेन्द्र गुर्जर की मौत हो चुकी थी। उनका शव बेहद बुरी हालत में कार से बरामद किया गया है। वहीं महिला अफसर कुछ होश में थी। उनको टोल प्लाजा की एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि राजेन्द्र गुर्जर की यह पहली ही पोस्टिंग थी।
यह भी पढ़ें: Rajasthan शादी से इंकार करने की सजा : भाई ने की मां और बहन की हत्या, 7 फीट गहरे गड्ढे में कर दिया दफन
फिल्मी स्टाइल में हादसा
ये हादसा जिसने भी देखा वह देखकर दंग रह गया। क्योंकि पूरा हादसा फिल्मी स्टाइल में हुआ, तेज रफ्तार से जा रही लग्जरी कार और डंपर की टक्कर होते ही कार फिल्मी स्टाइल में कई बार पलटी। हादसा इतना भयंकर था कि गाड़ी में सुरक्षा के संसाधन भी किसी काम नहीं आए।
यह भी पढ़ें: अफसर के इंतजार में बैठे-बैठे ड्राईवर की मौत, लोकसभा चुनाव अधिकारी के चालक को आया हार्ट अटैक