Kota : लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का डीपफेक वीडियो वायरल, दो आरोपी गिरफ्तार

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का सोशल मीडिया पर एक डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करते नजर आ रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने दो अरोपियों को गिरफ्तार किया है।

subodh kumar | Published : Apr 15, 2024 11:19 AM IST / Updated: Apr 15 2024, 04:58 PM IST

कोटा. आखिर जिसका डर था वही हुआ। लोकसभा चुनाव में भी डीप फेक की भी एंट्री हो गई है। राजस्थान से दिग्गज नेता और लोकसभा स्पीकर रहे ओम बिरला की आवाज और उनका चेहरा डीप फेक के जरिए सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है और इसके जरिए कांग्रेस के लिए दुष्प्रचार करवाया जा रहा है। इसकी सूचना भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश जैन ने कोटा पुलिस को दी है। कोटा जिले की किशोरपुरा थाना पुलिस ने यह मामला 13 अप्रैल को दर्ज किया और उसके बाद कल रात दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

फोटो और वीडियो लगाकर प्रचार

राकेश जैन ने पुलिस को बताया कि दोनों आरोपी सोशल मीडिया व्हाट्सएप , फेसबुक और अन्य माध्यम से ओम बिरला की फोटो और वीडियो लगाकर अनरगल प्रचार कर रहे थे। जिससे लोगों में भ्रम फैल रहा था और लोगों के लगातार फोन आ रहे थे। उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई है।

दो आरोपी गिरफ्तार

किशोरपुरा पुलिस ने इस मामले में नौशाद अली और आशव शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों के ऊपर डीप फेक के जरिए सांसद ओम बिरला की आवाज और वीडियो वायरल करने के आरोप है। इस तरह का राजस्थान में फिलहाल यह पहला मामला सामने आया है । आज दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: 1000 में रूम के साथ फ्री मिलती थी लड़की, ग्राहकों की लगी थी लाइन, पुलिस ने मारी रेड

ओम बिरला और प्रहलाद गुंजल

कोटा में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इस बार कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा ने ओम बिरला को और कांग्रेस ने प्रहलाद गुंजल को मैदान में उतारा है। ये निर्वाचन क्षेत्र आठ विधानसभा से मिलकर बना है। चुनाव का रिजल्ट 4 जून को घोषित होगा।

यह भी पढ़ें: बिना पति के प्रेग्नेंट हो गई पत्नी, पति बोला मेरे साथ नहीं सोई फिर...

Share this article
click me!