
कोटा. राजस्थान के कोटा में बीते दिनों रील बनाने के दौरान गोली चलने के बाद हुई युवक की मौत के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यह कोई आकस्मिक घटना नहीं बल्कि एक हत्या थी जिसे पूरे साजिश से अंजाम दिया गया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी और एक नाबालिग को पकड़ा है।
पिता ने लगाया था हत्या का आरोप
आपको बता दे कि जब परिवार के लोगों ने अपने बेटे यशवंत की मौत के बाद हत्या का आरोप लगाया तो पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच करना शुरू किया तो सामने आया कि उस दौरान यशवंत के पास मौजूद एक नाबालिग लड़के ने ही उस पर फायरिंग की जो गोली चलाने का वीडियो बनाकर उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करके फेमस होना चाहता था।
दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
इसके अलावा पुलिस ने मामले में झालावाड़ जिले के रहने वाले अजय और कोटा के ही सुभाष नगर के रहने वाले दीपक प्रजापति को भी गिरफ्तार किया है। इनमें दीपक शूटर है। फिलहाल दोनों आरोपी अभी रिमांड पर चल रहे हैं वही नाबालिग को बाल संप्रेषण गृह भेजा जाएगा।
नाबालिग ने चलाई गोली
गोली मारने वाला नाबालिग बीते कई महीनो से दोनों आरोपियों के संपर्क में था। इन्होंने ही मिलकर प्लान बनाया था कि सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए वह यशवंत पर गोली चलाएंगे और उसका वीडियो रिकॉर्ड होगा तो उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करेंगे। जिससे कि वह रातों-रात फेमस होंगे।
यह भी पढ़ें : जानिये क्यों मैदान में उतरीं सिंधिया, शिवराज और दिग्विजय की बीवियां
बर्थडे से पहले हुई हत्या
आपको बता दे कि यशवंत कोटा अपने दोस्त के पास आया हुआ था। जिसका जन्मदिन भी 5 मई को आना था। लेकिन इससे पहले ही वह दुनिया से चला गया। यशवंत तीन बहनों का इकलौता भाई था। पूछताछ में यह भी सामने आया है । आरोपियों ने देसी पिस्टल भरतपुर से खरीदा था। इसके लिए करीब 5000 रुपए दिए थे साथ में कारतूस भी दिए गए थे।
यह भी पढ़ें : Free में देंगे अखिलेश यादव आटा और डाटा, बोले भाजपा को जनता ने किया Tata
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।