लव मैरिज करना प्रेमी-प्रेमिका को पड़ गया भारी, दुल्हन के सामने दूल्हें की काट ले गए नाक, पेड़ से बांधकर किया बेहाल

Published : May 03, 2024, 03:37 PM IST
love marriage

सार

राजस्थान में एक लड़के और लड़की को घरवालों की मर्जी के खिलाफ शादी करना भारी पड़ गया है। शादी के बाद लड़के के ससुराल वाले घर पहुंचे और लड़के की नाक काटकर अपने साथ ले गए। 

पाली. राजस्थान के पाली जिले से बड़ी खबर है। जिले के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में गुरुवार रात बड़ी घटना हुई है। कुछ लोगों ने मिलकर जोधपुर के रहने वाले चेलाराम के साथ बुरी तरह मारपीट की है। उसकी नाक काटकर वे लोग अपने साथ ले गए। हाथ पैर तोड़ दिए । शरीर पर गंभीर चोट है। उसकी हालत गंभीर है। चेलाराम का कहना है यह सब कुछ उसके ससुराल वालों ने किया है, उसकी शादी मार्च महीने में हुई है।

लव मैरिज कर पाली गया रहने

दरअसल जोधपुर के रहने वाले चेलाराम ने मार्च के महीने में अपने ही गांव की एक लड़की के साथ शादी की थी। दोनों प्रेम में थे और दोनों बालिग हैं। उन्होंने पुलिस के सामने सहमति जताई थी कि दोनों शादी करके साथ रहना चाहते हैं। अप्रैल के महीने में चेलाराम अपनी पत्नी को लेकर पाली जिले के इंदिरा कॉलोनी विस्तार इलाके में चला गया। वहां पर किराए के कमरे में रहने लगे। पाली में ही चेलाराम का भाई सूजाराम भी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा था। वह वहां मजदूरी करता था, जबकि जोधपुर में झावर गांव में मां रह रही है।‌

ससुराल वाले आए तो बेटी हुई खुश

इस बीच जोधपुर में रहने वाले लड़की के परिवार को पता लग गया कि चेलाराम लड़की के साथ पाली जिले में रह रहा है। बताया जा रहा है कल रात कुछ लोग चेलाराम के घर पहुंचे उन्होंने कहा कि वह ससुराल पक्ष से आए हैं और सारे गिले शिकवे बुलाकर दोनों को गांव ले जाने आए हैं। लड़की इस बात से खुश हो गई कि वह अपने माता-पिता के साथ फिर से खुशी-खुशी रह सकेगी और सारे गिले शिकवे दूर हो जाएंगे।

पेड़ से बांधकर काट ले गए नाक

चेलाराम और उसकी पत्नी जोधपुर से आए दोनों लड़कों के साथ कार में बैठ गए और जोधपुर के लिए रवाना हो गए। लेकिन जोधपुर पहुंचने से पहले दोनों लड़कों ने पीपल के पेड़ से बांधकर चेला राम को बुरी तरह पीटा। उसके हाथ पैर तोड़ दिए और उसकी पत्नी के सामने उसकी नाक काट कर ले गए। उसे अधमरी हालत में देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसे जोधपुर के मथुरा दास माथुर अस्पताल में आईसीयू में भर्ती किया गया है। आज सवेरे पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है और अब जांच पड़ताल की गई है।

यह भी पढ़ें : 18 साल की लड़की ने सिसक-सिसक कर सुनाई हैवानियत की कहानी, फूट-फूटकर रो पड़े घरवाले, दिल दहला देगी ये घटना

लड़की के घरवाले नहीं थे तैयार

चेलाराम के भाई सूजाराम ने बताया कि मार्च के महीने में दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी। लड़की के परिवार वाले बिल्कुल तैयार नहीं थे की लड़की चेलाराम से भाग कर शादी करें। लेकिन दोनों बालिग थे इसलिए दोनों ने शादी कर ली। इस घटना में चेलाराम के ससुर, सालों और परिवार के अन्य लोगों का हाथ है, कि पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें : प्रेमी के लिए दूसरे मर्दों के साथ रात गुजारने तैयार हुई प्रेमिका, 3 बार हुई प्रेग्नेट

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी