KOTA : पढ़ाई के प्रेशर से हॉस्टल छोड़ भागा स्टूडेंट, आगरा UP में मिली लोकेशन

पढाई का प्रेशर किस तरह स्टूडेंट पर हावी हो रहा है। इस बात का अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि कोटा से गायब हुआ एक बच्चा अभी तक नहीं मिला है। वहीं दूसरा बच्चा भागकर यूपी पहुंच गया है।

subodh kumar | Published : Feb 18, 2024 12:47 PM IST

कोटा. राजस्थान में शिक्षा नगरी कहे जाने वाली कोटा सिटी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां स्टूडेंटस के सुसाइड और लापता होने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते दिनों यह एक स्टूडेंट लापता हुआ जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं अब एक और स्टूडेंट यहां से लापता हुआ हालांकि वह आगरा में मिल गया।

कोटा में रहता था स्टूडेंट

दरअसल यह स्टूडेंट नीमकाथाना का रहने वाला था। जो कोटा में ही एक प्राइवेट रेजीडेंसी में रहता था। कोटा में रहकर वह मेडिकल की तैयारी कर रहा था। जो कोचिंग के लिए निकला तो सही लेकिन वहां नहीं पहुंचा और उसके बाद उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया।

नहीं पहुंचा हॉस्टल

युवराज कुमावत नाम का स्टूडेंट जब वापस हॉस्टल भी नहीं आया तो हॉस्टल संचालक ने इस मामले में पुलिस को शिकायती। इसके बाद पुलिस ने तुरंत सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर तलाश करना शुरू कर दिया। सबसे चौंकाने वाली बात तो यह रही कि स्टूडेंट रेजीडेंसी से कोचिंग तक ट्रेवल्स के जरिए जाता था। लेकिन सुबह वह उसमें गया ही नहीं।

पढ़ाई के प्रेशर में भागा स्टूडेंट

जब पुलिस ने उस स्टूडेंट का कमरा चेक किया तो पुलिस को वहां से मोबाइल और दो अन्य सिम और मिली है। हालांकि अभी तक पुलिस ने पुख्ता जानकारी नहीं दी है। लेकिन बताया जा रहा है कि वर्तमान में स्टूडेंट आगरा में है जिसने अपनी मां से बातचीत भी की। स्टूडेंट पढ़ाई के प्रेशर के चलते भाग गया था।

 

Share this article
click me!