कोटा का ये दृश्य दिल दहला गया: कटा हाथ...सिरकटी लाश और एक डेंजर डॉग

Published : Jul 15, 2025, 04:40 PM ISTUpdated : Jul 15, 2025, 04:42 PM IST
Kota Shocking News

सार

Kota Horror Photo : राजस्थान के कोटा शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोगों ने एक डेंजर डॉग के मुंह में एक कटे हाथ के साथ देखा, जब उसका पीछा किया तो सामने एक महिला की सिर कटी लाश पड़ी थी।

Kota Shocking News : कोटा शहर के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक कुत्ता एक महिला का कटा हुआ हाथ मुंह में दबाकर दौड़ता हुआ देखा गया। राहगीरों को जब शक हुआ तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को एक खंडहर रेलवे क्वार्टर में एक महिला की सिरकटी लाश मिली, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

कोटा पुलिस ने महिला की मौत की कहानी बताई

घटना स्थल पर पहुंचकर एडिशनल एसपी दिलीप सैनी ने जानकारी दी कि मृतका की पहचान वंदना बेरवा (37) के रूप में हुई है। वह पिछले कई वर्षों से रेलवे कॉलोनी के एक पुराने और खाली पड़े क्वार्टर में अकेली रह रही थी। परिजनों के अनुसार, वंदना काफी समय से परिवार से अलग रह रही थी, न सिर्फ पति से, बल्कि माता-पिता और भाई से भी उसके संबंध टूट चुके थे।

महिला के धड़ से अलग थी खोपड़ी…

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वंदना टीबी रोग से पीड़ित थी और मानसिक स्थिति भी अस्थिर बताई जा रही है। हालांकि, सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि महिला का सिर और एक हाथ शरीर से पूरी तरह अलग मिला है, लेकिन घटनास्थल पर ना ज्यादा खून के निशान हैं और ना ही संघर्ष के संकेत। मेडिकल टीम के अनुसार, महिला की मृत्यु लगभग 18 घंटे पहले हुई है।

महिला की मौत बनी कोटा के लिए रहस्य

पुलिस ने एफएसएल और डॉग स्क्वॉड टीम को मौके पर बुलाकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से जुड़े हर सुराग को संकलित किया जा रहा है। हालांकि प्रथम दृष्टया हत्या का कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं मिला है, लेकिन आत्महत्या, बीमारी के कारण मौत या जानवरों द्वारा शव को नुकसान पहुंचाने जैसी सभी संभावनाओं पर जांच की जा रही है। रेलवे कॉलोनी थाना प्रभारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जल्द ही एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में
रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल