राजस्थान के कोटा शहर से बहुत ही दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक दुल्हन सोलह श्रृंगार कर अपने ससुराल जाने की कर रही थी तैयारी तभी ऐसा संदेश पहुंचा की जिसको सुनते महिला बेहोश हुई। वहीं पूरे घर में सन्नाटा पसर गया। शादी के 7वें दिन ही गई दूल्हे की जान।
कोटा (kota). दर्दनाक खबर राजस्थान के कोटा के दादाबाड़ी थाना इलाके से है। 7 दिन पहले राज सोनी नाम के युवक की शादी हुई। शादी के बाद की रसम के लिए पत्नी पीहर चली गई। पति राज सोनी उसे लेने जा रहा था उससे पहले सड़क हादसे ने उसकी जान ले ली। इधर पति की मौत की खबर पहुंचाने के लिए परिवार का फोन आया, उधर पत्नी सोलह श्रृंगार कर अपने पति के साथ जाने की तैयारी कर रही थी और अपना बैग पैक कर रही थी। पति की मौत की सूचना जैसे ही पहुंची कोहराम मच गया। सोलह श्रृंगार कर बैठी युवती खबर सुनते ही बेहोश हो गई। हालात ये हो गए कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शाम को लेने जाना था ससुराल, दोपहर ही काल बनकर आई मौत
कोटा जिले के दादाबाड़ी थाना इलाके से बुधवार की घटना हैरान करने वाली है । आज जब पुलिस ने परिजनों को शव सौंपा और राज का अंतिम संस्कार किया गया तो हर किसी की आंखें नम थी । दादाबाड़ी पुलिस ने बताया कि दादाबाड़ी थाना इलाके में डीडी नेत्र संस्थान के सामने से बुधवार दोपहर राज सोनी अपने साथी प्रिंस के साथ बाइक से गुजर रहा था। इसी दौरान एक बेकाबू कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी । राज और प्रिंस सड़क पर गिर गए और दोनों बेहोश हो गए। दोनों का अस्पताल ले जाया गया लेकिन जब तक राज की मौत हो चुकी थी। प्रिंस के हाथ और पैरों में दर्जनों फैक्चर है ।
घर का इकलौता लड़का और कमाने वाला भी एकलौता ही था
इस हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया। उधर वहां से गुजर रहे राज के चाचा सुनील ने जब भीड़ देखी तो वह भी रुक गए । थोड़ा आगे गए तो राज की मोटरसाइकिल दिखी। पता चला कि राज को अस्पताल ले जाया गया है। वह तुरंत अस्पताल दौड़े तब तक राज की मौत की सूचना बाहर आ चुकी थी। राज के चाचा सुनील ने पुलिस को बताया कि राज की शादी 7 दिन पहले हुई थी। तीन भाई बहनों में राज इकलौता भाई था और परिवार में एकलौता कमाने वाला भी था। अभी उसकी उम्र सिर्फ 21 साल ही थी। 7 दिन पहले उसकी शादी हुई थी और बहू अपने पीहर रसम के लिए गई थी।
दो घरों में पसरा रहा मातम, नहीं जले लोगों के यहां चूल्हे तक
बुधवार शाम ही राज उसे वापस लेने आने वाला था और वह वहां इंतजार कर रही थी। लेकिन पति की मौत की खबर जब घर पहुंची तो हंगामा मच गया। पूरी कॉलोनी में गम का माहौल था। बुधवार रात कॉलोनी में किसी के घर चूल्हे तक नहीं जले। आज जब राज का अंतिम संस्कार किया गया तो बड़ी संख्या में लोग मोक्ष धाम पहुंचे और राज को अंतिम विदाई दी।
इसे भी पढ़े- राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से गाड़ी के उड़े परखच्चे, छात्रसंघ अध्यक्ष सहित 3 लोगों की मौत