कोटा में एक और छात्र ने किया सुसाइड, दोस्त कोचिंग के लिए बुलाने आए तो वो पंखे पर लटक रहा था

राजस्थान की एजुकेशन सिटी यानि कोटा शहर से एक बार फिर एक छात्र ने सुसाइड कर लिया। वह दो महीने पहले ही यूपी से पढ़ने के लिए कोटा में आया था। सुसाइड के लगातार बढ़ते मामलों के चलते इस साल टूट गया सुसाइड के रिकॉर्ड।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 8, 2023 9:58 AM IST / Updated: Jul 08 2023, 06:15 PM IST

कोटा (kota News). उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले का रहने वाल बहादुर सिंह, 17 साल का था। उसके पिता की पहले मौत हो चुकी थी । बड़ा भाई और मां परिवार चलाते थे और उन्होनें बहादुर सिंह को पढ़ने के लिए कोटा भेजा था ताकि वह पढ़ लिखकर बड़ा आदमी बन सके। लेकिन मां और बेटे का यह सपना पूरा नहीं हो सका। मामला कोटा जिले के महावीर नगर थाना इलाके का है।

दोस्त कोचिंग ले जाने के लिए रूम पहुंचे तो नजारा देख हो गए शॉक्ड

पुलिस ने बताया कि बहादुर सिंह, यूपी के ही रहने वाले अपने एक साथी अर्पित के साथ रुम शेयर कर रहता था। दोनो साथ ही कोचिंग जाते थे और साथ ही लाइब्रेरी भी जाते थे। लेकिन आज सवेरे जब अर्पित की मुलाकात बहादुर सिंह से हुई तो बहादुर सिंह कमरे में पंखे पर लटका था। अर्पित ने तुरंत इस बारे में अपने साथियों को सूचना दी । मकान मालिक को बताया और बाद में पुलिस मौके पर पहुंची।

कोटा पढ़ने आए यूपी के छात्र ने मौत को लगाया गले

पूछताछ में सामने आया कि बहादुर सिंह कुछ समय से बीमार चल रहा था। हालांकि वह लगातार कोचिंग जा रहा था। तीन चार दिन पहले कोचिंग में कुछ दूसरे बच्चों से उसका झगड़ा हो गया था तो टीचर्स ने दोनो ही पक्षों को डांट दिया था। बताया जा रहा है कि तभी से बहादुर सिंह कोचिंग नहीं जा रहा था। शनिवार की सुबह सवेरे उसकी लाश फंदे से लटकी मिली। बेटे के सुसाइड का पता चलते ही सदमे में आया परिवार यूपी से रवाना हो चुका है।

उल्लेखनीय है कि छह महीने में ही कोटा में 16 बच्चों की मौत हो चुकी है। ये सभी नीट और जेईई की तैयारियों के लिए अलग अलग राज्यों से कोटा आए थे। इनमें से अधिकतर ने सुसाइड़ किया है और कईयों की संदिग्ध मौत भी हुई है।

Share this article
click me!