
जयपुर. देश के बड़े गैंगस्टर में शामिल लॉरेंस बिश्नोई अब एनआईए की लिस्ट के अनुसार आतंकी हो चुका है। उस पर इतने केस दर्ज हैं की इन केस के आधार पर उसे लंबे समय तक सलाखों के पीछे रहना पड़ सकता है । लॉरेंस बिश्नोई आज सवेरे उस समय चर्चा में आया जब जेल के अंदर अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई । उसे पंजाब में फरीदकोट जेल में रखा गया है । उसका तुरंत मेडिकल चेकअप कराया गया है। इस बीच लॉरेंस बिश्नोई को लेकर राजस्थान की राजधानी जयपुर से बड़ी खबर है। लॉरेंस की हालत खराब होती जा रही है लेकिन गुंडागर्दी नहीं छूट रही है।
तबीयत खराब फिर भी लॉरेंस बिश्नोई ने मांगी 2 करोड़ की रंगदारी
लॉरेंस बिश्नोई ने अब जयपुर के कारोबारी से ₹2 करोड़ की एक्सटॉर्शन मनी यानी रंगदारी मांगी है। कहां है 2 करोड रुपए 2 दिन में नहीं दिए तो परिवार को अलविदा कह देना, क्योंकि तुझे गोली मार देंगे । यह सब लॉरेंस बिश्नोई के एक गुर्गे ने किया है। उसे जयपुर पुलिस पहले भी अच्छा सबक सिखा चुकी है लेकिन अब उसने फिर से रंगदारी मांगना शुरू कर दिया है । पूरा मामला जयपुर के वैशाली नगर थाने में दर्ज कराया गया है।
बदमाशों ने सीकर के कारोबारी को दी धमकी
वैशाली नगर पुलिस ने बताया कि मूल रूप से सीकर का रहने वाला संदीप सिंह वैशाली नगर के खातीपुरा इलाके में कपड़ों का शोरूम चलाता है । 1 जुलाई को वह अपने शोरूम के बाहर अपने स्कॉर्पियो में बैठा हुआ था, इसी दौरान 4 से 5 मोटरसाइकिल पर 8 से 10 बदमाश आए। उनमें एक लोकेंद्र सिंह उर्फ लक्की भी था। वह भी मूल रूप से सीकर का रहने वाला है। उसने फिल्मी अंदाज में स्कॉर्पियो का दरवाजा खोला और सीधा अंदर बैठ गया।
कनपटी में गन लगाकर बोले-दो करोड़ दो नहीं तो शूट कर देंगे
संदीप सिंह कुछ समझ पाता इससे पहले ही लोकेंद्र सिंह ने उसकी कनपटी पर रिवाल्वर लगा दी और कहा कि भाई ने ₹2 करोड़ मंगाए हैं, 2 करोड रुपए नहीं दिए तो 2 दिन में गोली मार देंगे , इतना कहने के बाद उसकी स्कॉर्पियो में उसे दौड़ाया उसे पीटा और उसके बाद वहां से लोग फरार हो गए। संदीप सिंह इतना डर गया कि 5 से दिन से उसने शोरूम नहीं खोला।
लोकेंद्र और शक्ति सिंह दोनों लॉरेंस बिश्नोई की गैंग के गुंडे
आखिर 7 जुलाई को पुलिस अधिकारियों के कहने पर उसने मुकदमा दर्ज कराया। उसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और 10 जुलाई को लोकेंद्र सिंह उर्फ लक्की को वैशाली नगर इलाके से अरेस्ट कर लिया, उसके खिलाफ जयपुर और सीकर में कई मुकदमे दर्ज हैं वह और उसका भाई शक्ति सिंह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग के सक्रिय सदस्य हैं । दोनों सीकर जिले के हिस्ट्रीशीटर हैं । लोकेंद्र सिंह को तो करीब 6 महीने पहले जयपुर पुलिस ने रंगदारी मांगने के मामले में भी किया था, बाद में जिस कारोबारी के क्षेत्र में उसने रंगदारी मांगी थी उसी कारोबारी के इलाके में लोकेंद्र सिंह को अंडरवियर और बनियान में नंगे पैर घुमाया गया था ताकि उनका वर्चस्व कम हो सके। लेकिन जेल से जमानत पर छूटने के बाद उसने फिर से रंगदारी मानना शुरू कर दिया। लोकेंद्र सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब उसके साथ के अन्य बदमाशों को पकड़ा जा रहा है । इस बीच संदीप सिंह और उसके परिवार ने अब राहत की सांस ली है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।