जयपुर के होटल में घुसा पैंथर: अंदर थे कई टूरिस्ट, जानिए फिर क्या हुआ...

जयपुर के हेरिटेज होटल कानोता कैसल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब होटल के अंदर एक पैंथर घुस आया। जिसे देखते ही कमरे से भागे टूरिस्ट…वहीं पैंथर ने पहले तो होटल में लगे शीशे में खुद को निहारा…फिर हमला करने लगा।

 

 

Arvind Raghuwanshi | Published : Jan 18, 2024 10:45 AM IST / Updated: Jan 18 2024, 04:20 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जयपुर के कानोता क्षेत्र में स्थित कानोता कैसल होटल में पेंथर घुसने के बाद हड़कंप मच गया।‌ दरअसल होटल के नजदीक ही जंगलात इलाका है और पहाड़ी क्षेत्र है । वहां से अक्सर पैंथर होटल के नजदीक देखे जा सकते हैं , लेकिन यह पहला मौका है जब पेंथर होटल के अंदर ही घुस गया। जैसे ही वह कमरे में घुसा वहां पर्यटकों ने दौड़ लगा दी। घटना आज सवेरे करीब 9:30 बजे की है। 10:00 बजे पैंथर को रेस्क्यू करने वाली टीम बुलाई गई । करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद उन्होंने पैंथर को काबू किया और उसके बाद उसे नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर ले जाकर छोड़ दिया गया।

पैंथर को देख कमरे से दौड़ते हुए आया टूरिस्ट...

दरअसल, कानोता कैसल होटल आमादगढ़ पहाड़ियों और कानोता क्षेत्र की पहाड़ियों के बीच में स्थित है। होटल हेरिटेज लुक में है और यही कारण है कि यहां हेरिटेज लुक का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं ।‌आज सवेरे भी पर्यटक और होटल स्टाफ होटल में मौजूद थे।‌ अचानक वहां मौजूद कुत्ते तेजी से भौंकने लगे । होटल स्टाफ ने उन्हें काबू करने की कोशिश की लेकिन वह काबू नहीं हो सके । उसके बाद एक पर्यटक होटल में नीचे दौड़ता हुआ आया , उसने कहा कि उसने ऊपर पैंथर को देखा है।‌

पैंथर होटल के शीशे में खुद को निहारता

स्टाफ और अन्य लोग ऊपर पहुंचे तो पता चला एक कमरे में पैंथर घुसा हुआ है।‌ उसे बाहर से बंद कर दिया गया। यह कमरा एक होटल स्टाफ का था । पैंथर होटल में शीशे के अंदर खुद को निहारता हुआ दिखाई दिया।‌ होटल स्टाफ ने जैसे ही गेट खोला उसने हमला करने की कोशिश की।‌ इसकी सूचना रेस्क्यू टीम को दी गई ।‌वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और 2 घंटे के बाद उसे रेस्क्यू किया गया।

देखिए होटल में घुसे पैंथर का वीडियो

Share this article
click me!