कहीं मिसाइल कहीं ड्रोन से धमाका: पाकिस्तान अटैक के बाद राजस्थान बॉर्डर की फोटो

Published : May 10, 2025, 02:12 PM IST

india vs pakistan latest update : राजस्थान के कई जिलों में संदिग्ध वस्तुएं गिरने से हड़कंप। ड्रोन और मिसाइल के अवशेष मिलने से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट। क्या है इन टुकड़ों का राज?

PREV
15
पाकिस्तान हमले के बाद सामने आईं राजस्थान बॉर्डर ताजा तस्वीरें, देखिए ताजा हालात

भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच राजस्थान में रेड अलर्ट है। पुलिस और फोर्स ने जोधपुर, चूरू, बाड़मेर, हनुमानगढ़, बीकानेर जिले में गुए ड्रोन हमलों को देखते हुए जिला कलेक्टरों ने लोगों से घर में ही रहने की अपील की है।

25
जब बाड़मेर में मिली पाकिस्तान की मिसाइल

यह तस्वीर बाड़मेर जिले की है। जहां बालोतरा के गिडा इलाके में करीब बीस फीट लंबा और दो से ढाई फीट चौड़ा मिसाइल का स्क्रेप बरामद किया गया है।

35
यह तस्वीर जैसलमेर की

यह तस्वीर जैसलमेर की है। जहां ग्रामीण इलाके से पाकिस्तान के ड्रोन का मलबा मिलने से दहशत का माहौल बना हुआ है।

45
यह तस्वीर जोधपुर जिले की

यह तस्वीर जोधपुर जिले की है। जहां भी पाकिस्तान के एक ड्रोन का अवशेष मिला है।

55
हनुमानगढ़ में मिला मिसाइल का स्क्रेप

यह तस्वीरें बाड़मेर और हनुमानगढ़ जिले की हैं। बलदेव नगर में भी एक बेहद संदिग्ध वस्तु मिली है। वहीं हनुमानगढ़ जिले के लाखूवाली इलाके में भी किसी मिसाइल का स्क्रेप मिला है।

Recommended Stories