राजस्थान के जोधपुर में उस वक्त हडकंप मच गया जब रिहायशी इलाके में एक जिंदा बम मिल गया। यह बम उस वक्त मिला जब एक मजदूर नए मकानी की नींव के लिए खुदाई कर रहा था। आनन-फानन में पूरे इलाके को खाली कराया गया। पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा।
जोधपुर. राजस्थान के गंगानगर जिले में कल सवेरे यानी मंगलवार सवेरे सूरतगढ़ क्षेत्र में खेत में से 5 जिंदा बम बरामद किए गए थे । यह जिंदा बम एक किसान को खेती के दौरान मिले थे। उसके बाद सेना के जवानों को इसकी सूचना दी गई । सेना की टुकड़ी मौके पर पहुंची और उन्हें सुनसान इलाके में ले जाकर धमाके किए गए, ताकि बमों को नष्ट किया जा सके । गनीमत रही कि जिस जगह बम मिले वहां रिहायशी इलाका नहीं था ।
जोधपुर मैं मिला जिंदा बम 50 साल पुराना
लेकिन आज जोधपुर में जो बम मिला वहां रिहायशी इलाका था। इस कारण पुलिस ने आसपास के करीब 400 मीटर के एरिया को खाली करा दिया । दरअसल राजस्थान के जोधपुर जिले मैं आज दोपहर एक जिंदा बम मिला। करीब 7 से 8 किलो वजन का यह जिंदा बम 50 साल से ज्यादा पुराना बताया जा रहा था। बाद में जब पुलिस ने बम डिफ्यूज करने वाली यूनिट को बुलाया तो पता चला कि बम सक्रिय था और कभी भी फट सकता था । पूरा मामला जोधपुर जिले के विवेक विहार थाना इलाके में स्थित संगरिया गांव का है।
नया मकान बनाने के लिए नींव की खुदाई कर रहा था मजदूर
संगरिया गांव पंचायत के सामने वाली गली में स्थित एक खाली प्लॉट पर आज सफाई की जा रही थी । यह खाली प्लॉट सुमेर लाल गहलोत नाम के व्यक्ति का था , जो कुछ समय पहले खरीदा गया था । आज सुमेर लाल और उनका परिवार वहां पर नीव की पूजा करने पहुंचे थे, ताकि मकान निर्माण का कार्य शुरू किया जा सके । दो मजदूरों को नीव खोदने बुलाया गया। मजदूरों ने करीब 5 फीट गहरी नीव खोदी तो नींव खोदने वाला फावड़ा अचानक एक लोहे की वस्तु से टकराया। मजदूरों ने जब उस लोहे की वस्तु को बाहर निकाला तो कोई भी नहीं समझ सका कि वह क्या है। बाद में वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने उस सामान को देखा तो पता चला कि यह बम हो सकता है। इसकी सूचना तुरंत पुलिस थाने में दी गई।
इस घटना के बाद अब पूरे इलाके में दहशत
पुलिस जीप वहां दौड़ाई और पता चला कि वह वास्तव में सक्रिय बम है । तुरंत आसपास के क्षेत्र को खाली कराया गया और उसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। बम का वजन करीब 8 किलो था। बम निरोधक दस्ते ने बम को निष्क्रिय करने की कोशिश की लेकिन में सफल नहीं हो सके। बाद में सुरक्षित रूप से बम को अपने साथ ले गए। इस घटना के बाद अब पूरे इलाके में दहशत का माहौल है । लोगों का मानना है कि जिस जगह बम मिला है , उसके आसपास और भी बम मिल सकते हैं। फिलहाल मोहनलाल गहलोत ने अपनी नीव पूजा का मुहूर्त टाल दिया है। पुलिस आसपास के इलाके की जांच करने की बात कह रही है।