राजस्थान में 34 लाख लोगों ने वोट डाला, लेकिन 3 करोड़ वोटों की होगी गिनती

4 जून को लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आएंगे। कल एग्जिट पोल जारी हुए । जिसमें भाजपा को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है।राजस्थान में करीब 34 लाख लोगों ने मतदान किया। लेकिन इस बार करीब 5.30 करोड़ से अधिक मतदाता थे।

जयपुर. अब बस केवल दो दिन बाद देश के करोड़ों लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि 4 जून को प्रदेश और देश में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। हालांकि एग्जिट पोल जारी हुए हैं। जिसमें भाजपा को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है।राजस्थान में 1952 से लोकसभा चुनाव की शुरुआत हुई थी। जब पहली बार यहां चुनाव हुआ तो मैदान में 70 उम्मीदवार थे। और टोटल वोटर यहां करीब 76 लाख थे। जिसमें से करीब 34 लाख लोगों ने मतदान किया। लेकिन इस बार करीब 5.30 करोड़ से अधिक मतदाता थे।

राजस्थान में कुल 25 लोकसभा सीटों पर मतदान

Latest Videos

अब 2024 में 18वीं लोकसभा के लिए मतदान हुआ है। यहां दोनों ही चरणों में मतदान का 61 प्रतिशत के आसपास रहा। राजस्थान में कुल 25 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ है। हालांकि इस बार मतदान कम होने का एक कारण राजस्थान में पड़ने वाली तेज गर्मी भी रही।

इस लोकसभा सीट की गिनती सबसे लास्ट में…

राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना की प्रक्रिया 8 बजे से शुरू होगी। यहां 8:30 के बाद पहले रुझान आने शुरू होंगे। राजस्थान में सबसे पहले टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा का परिणाम आने की संभावना और सबसे अंत में राजसमंद का।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh