25 रुपए के लिए चाय वाले ने दोस्त की कर दी हत्या, खोपड़ी के कर दिये टुकड़े-टुकड़े

Published : Jun 01, 2024, 07:36 PM IST
Kota Rajasthan

सार

चाय की थड़ी वाले एक युवक ने अपने ही दोस्त की महज 25 रुपए के लिए हत्या कर दी। हैरानी की बात तो यह है कि उसने सिर में इतने वार किये कि उसकी खोपड़ी के टुकड़े टुकड़े हो गए। 

कोटा. राजस्थान के कोटा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। सिर्फ 25 रुपए की उधारी के लिए एक युवक ने अपने दोस्त को इतनी बुरी तरह से मारा की लाश की हालत देखकर पुलिस वालों तक के रोंगटे खड़े हो गए। जब पोस्टमार्टम कराया गया तो पता चला खोपड़ी के टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए। घटना कोटा जिले के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके की है।

45 साल के शख्स की हत्या

पुलिस ने बताया 45 साल के मजदूर मोहम्मद रमजान की हत्या कर दी गई। वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला था। लेकिन कुछ सालों से कोटा जिले में रहकर मजदूरी करता था। उसकी जान पहचान रेलवे कॉलोनी के नजदीक रहने वाले पप्पू नाम के दूसरे मजदूर से थी।

25 रुपए का सामान उधार लिया

दोनों दोस्त थे। पप्पू दोपहर से शाम तक मजदूरी करता था और रात को कॉलोनी के बाहर चाय की थड़ी लगता था। वहां गुटका और सिगरेट भी बेचता था।‌ कुछ दिन पहले मोहम्मद रमजान पप्पू की दुकान पर आया था। उसने 45 रुपए का सामान लिया था लेकिन उसके पास देने के लिए सिर्फ 20 रुपए थे। उसने 25 रुपए बाद में देने की बात पर पप्पू ने मोहम्मद रमजान को सामान दे दिया था।

यह भी पढ़ें : एसयूवी में स्विमिंग पूल बनाकर सड़क पर दौड़ा दी कार, कारनामा देख लोग हैरान

हत्या कर फरार हो गया पप्पू

2 दिन पहले रमजान फिर सामान लेने के लिए पप्पू की दुकान पर आया तो दोनों में पुराने हिसाब को लेकर झगड़ा हो गया।‌ झगड़े में पप्पू ने पास ही रखी डंडे से रमजान को इतना बड़ा मारा कि उसके सिर के टुकड़े-टुकड़े हो गए। अस्पताल में उसकी मौत हो गई। उसकी हत्या के बाद अब मुकदमा उसके परिवार वालों ने दर्ज कराया है, पप्पू फरार हो गया है।

यह भी पढ़ें : खूबसूरत एयर होस्टेस सुरभि खातून के प्राइवेट पार्ट से निकला 1 किलो GOLD

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची