25 रुपए के लिए चाय वाले ने दोस्त की कर दी हत्या, खोपड़ी के कर दिये टुकड़े-टुकड़े

चाय की थड़ी वाले एक युवक ने अपने ही दोस्त की महज 25 रुपए के लिए हत्या कर दी। हैरानी की बात तो यह है कि उसने सिर में इतने वार किये कि उसकी खोपड़ी के टुकड़े टुकड़े हो गए।

 

कोटा. राजस्थान के कोटा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। सिर्फ 25 रुपए की उधारी के लिए एक युवक ने अपने दोस्त को इतनी बुरी तरह से मारा की लाश की हालत देखकर पुलिस वालों तक के रोंगटे खड़े हो गए। जब पोस्टमार्टम कराया गया तो पता चला खोपड़ी के टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए। घटना कोटा जिले के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके की है।

45 साल के शख्स की हत्या

Latest Videos

पुलिस ने बताया 45 साल के मजदूर मोहम्मद रमजान की हत्या कर दी गई। वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला था। लेकिन कुछ सालों से कोटा जिले में रहकर मजदूरी करता था। उसकी जान पहचान रेलवे कॉलोनी के नजदीक रहने वाले पप्पू नाम के दूसरे मजदूर से थी।

25 रुपए का सामान उधार लिया

दोनों दोस्त थे। पप्पू दोपहर से शाम तक मजदूरी करता था और रात को कॉलोनी के बाहर चाय की थड़ी लगता था। वहां गुटका और सिगरेट भी बेचता था।‌ कुछ दिन पहले मोहम्मद रमजान पप्पू की दुकान पर आया था। उसने 45 रुपए का सामान लिया था लेकिन उसके पास देने के लिए सिर्फ 20 रुपए थे। उसने 25 रुपए बाद में देने की बात पर पप्पू ने मोहम्मद रमजान को सामान दे दिया था।

यह भी पढ़ें : एसयूवी में स्विमिंग पूल बनाकर सड़क पर दौड़ा दी कार, कारनामा देख लोग हैरान

हत्या कर फरार हो गया पप्पू

2 दिन पहले रमजान फिर सामान लेने के लिए पप्पू की दुकान पर आया तो दोनों में पुराने हिसाब को लेकर झगड़ा हो गया।‌ झगड़े में पप्पू ने पास ही रखी डंडे से रमजान को इतना बड़ा मारा कि उसके सिर के टुकड़े-टुकड़े हो गए। अस्पताल में उसकी मौत हो गई। उसकी हत्या के बाद अब मुकदमा उसके परिवार वालों ने दर्ज कराया है, पप्पू फरार हो गया है।

यह भी पढ़ें : खूबसूरत एयर होस्टेस सुरभि खातून के प्राइवेट पार्ट से निकला 1 किलो GOLD

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts