iphone और चंद रुपयों के लिए पुलिस इंस्पेक्टर और सिपाही ने बेच दिया ईमान

Published : Jun 01, 2024, 06:24 PM IST
i phone

सार

राजस्थान में एक इंस्पेक्टर और एक सिपाह ने चंद रुपयों और एक आईफोन के लिए अपना ईमान बेच दिया। उन्हें रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। अब जेल भेजने की तैयारी है।

बहरोड़. राजस्थान के बहरोड़ जिले में स्थित सदर थाने में तैनात इंस्पेक्टर और कांस्टेबल ने एक फोन के बदले में ईमान बेच दिया। दोनों को एंटी करप्शन ब्यूरो में गिरफ्तार कर लिया है। अब दोनों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

इंस्पेक्टर और सिपाह ने मांगी रिश्वत

सदर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार और सिपाही अजीत सिंह ने दिल्ली के एक व्यक्ति से आईफोन की डिमांड की थी। सिपाही ने खुद के लिए 15000 मांगे थे। उस व्यक्ति का बहरोड़ थाने में एक मुकदमा था। साइबर ठगी के इस मुकदमे में मदद करने के नाम पर इंस्पेक्टर और सिपाही ने रकम मांगी थी।

रंगे हाथों पकड़ाए पुलिसवाले

पीड़ित व्यक्ति ने इस बारे में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम को जानकारी दी। बहरोड जिले में स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम कार्रवाई के लिए पहुंचती, इससे पहले ही जयपुर से टीम बहरोड पहुंच गई और उन्होंने आईफोन का डब्बा लेते हुए इंस्पेक्टर राजेश सिंह को रंगे हाथों पकड़ लिया। सिपाही अजीत सिंह थाने में ही था वह फरार होने की तैयारी कर रहा था, लेकिन उसे भी पकड़ लिया गया वह 15000 रुपए लेने ही वाला था।

यह भी पढ़ें : एसयूवी में स्विमिंग पूल बनाकर सड़क पर दौड़ा दी कार, कारनामा देख लोग हैरान

जेल भेजने की तैयारी

दोनों को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम में गिरफ्तार कर लिया है । अब दोनों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। दोनों के घर में भी सर्च शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : खूबसूरत एयर होस्टेस सुरभि खातून के प्राइवेट पार्ट से निकला 1 किलो GOLD

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया