iphone और चंद रुपयों के लिए पुलिस इंस्पेक्टर और सिपाही ने बेच दिया ईमान

राजस्थान में एक इंस्पेक्टर और एक सिपाह ने चंद रुपयों और एक आईफोन के लिए अपना ईमान बेच दिया। उन्हें रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। अब जेल भेजने की तैयारी है।

बहरोड़. राजस्थान के बहरोड़ जिले में स्थित सदर थाने में तैनात इंस्पेक्टर और कांस्टेबल ने एक फोन के बदले में ईमान बेच दिया। दोनों को एंटी करप्शन ब्यूरो में गिरफ्तार कर लिया है। अब दोनों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

इंस्पेक्टर और सिपाह ने मांगी रिश्वत

Latest Videos

सदर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार और सिपाही अजीत सिंह ने दिल्ली के एक व्यक्ति से आईफोन की डिमांड की थी। सिपाही ने खुद के लिए 15000 मांगे थे। उस व्यक्ति का बहरोड़ थाने में एक मुकदमा था। साइबर ठगी के इस मुकदमे में मदद करने के नाम पर इंस्पेक्टर और सिपाही ने रकम मांगी थी।

रंगे हाथों पकड़ाए पुलिसवाले

पीड़ित व्यक्ति ने इस बारे में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम को जानकारी दी। बहरोड जिले में स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम कार्रवाई के लिए पहुंचती, इससे पहले ही जयपुर से टीम बहरोड पहुंच गई और उन्होंने आईफोन का डब्बा लेते हुए इंस्पेक्टर राजेश सिंह को रंगे हाथों पकड़ लिया। सिपाही अजीत सिंह थाने में ही था वह फरार होने की तैयारी कर रहा था, लेकिन उसे भी पकड़ लिया गया वह 15000 रुपए लेने ही वाला था।

यह भी पढ़ें : एसयूवी में स्विमिंग पूल बनाकर सड़क पर दौड़ा दी कार, कारनामा देख लोग हैरान

जेल भेजने की तैयारी

दोनों को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम में गिरफ्तार कर लिया है । अब दोनों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। दोनों के घर में भी सर्च शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : खूबसूरत एयर होस्टेस सुरभि खातून के प्राइवेट पार्ट से निकला 1 किलो GOLD

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह