कांग्रेस के पूर्व विधायक ने किया सुसाइड, लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी को बड़ा झटका, बेटे की मौत के बाद पिता ने भी खाया जहर

Published : Apr 04, 2024, 10:30 AM ISTUpdated : Apr 04, 2024, 04:40 PM IST
Former MLA Vivek Dhakad

सार

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। इसी बीच कांग्रेस पार्टी के लिए दुखद खबर सामने आई है। 2019 में राजस्थान के मांडलगढ़ सीट से विधायक और 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी विवेक धाकड़ की मौत हो गई।

मांडलगढ. लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान की मांडलगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक और 2023 में कांग्रेस प्रत्याशी विवेक धाकड़ ने सुसाइड कर लिया है। उनकी मौत से पार्टी को बड़ा झटका लगा है। लोकसभा चुनाव से पहले इस घटना ने हर किसी को झकझोर के रख दिया है। हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर ऐसा क्या कारण था जो ​पूर्व विधायक को मौत को गले लगाना पड़ा।

हाथ की नस काटकर किया सुसाइड

उनकी मौत किसी आकस्मिक कारण से नहीं हुई बल्कि विवेक ने खुद ने ही अपने हाथ की नस काट ली। परिवार के लोगों को वह कमरे में अचेत अवस्था में मिले। इसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया तो वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आपको बता दे कि वर्तमान में विवेक भीलवाड़ा की सुभाष नगर इलाके में रहते थे। घटना की सूचना मिलने के बाद भीलवाड़ा की सुभाष नगर पुलिस सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

हालांकि अभी तक मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है। न ही ऐसा कोई सुसाइड नोट मिला है जिसके चलते मौत के कारण का पता चल सके। लेकिन माना जा रहा है कि किसी न किसी पारिवारिक कारण के चलते विवेक ने सुसाइड किया है। आपको बता दे कि विवेक के परिवार के लोगों का कहना है कि उन्हें पता नहीं था कि विवेक ऐसा कदम उठा सकते हैं।

बेटे की मौत के बाद पिता ने खाया जहर

बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह जब कांग्रेस नेता और पुलिस जब विवेक धाकड़ के घर पहुंचे तो वहां मौजूद उनके पिता कन्हैया लाल धाकड़ ने भी बेटे की मौत की सूचना पर जहर खा लिया। उनको महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे जिला प्रमुख रह चुके हैं और कांग्रेस से जुड़े रहे हैं। बताया जा रहा है कि जहर खाने से पहले धाकड़ ने अपनी बहू पर भी हमला किया। लेकिन वहां मौजूद लोगों ने बहू को बचा लिया। बाद मे इस बारे में पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने बहू और बच्चों को सुरक्षा प्रदान की। इस पूरे घटनाक्रम के पीछे पुलिस फैमिली डिस्ब्यूट मान रही है।

यह भी पढ़ें: ताइवान में भूकंप से मची तबाही, 7 लोगों की मौत, 700 से अधिक घायल, 25 सालों का तोड़ा रिकॉर्ड 

सीपी जोशी के साथ भरने गए थे नामांकन

3 अप्रैल को जब भीलवाड़ा से लोकसभा प्रत्याशी सीपी जोशी नामांकन करने के लिए पहुंचे तो विवेक धाकड़ भी उनके साथ नजर आए थे। इतना ही नहीं कांग्रेस के कई अन्य नेता भी इस नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। किसी को यह विश्वास नहीं था कि विवेक कोई ऐसा कदम उठाएंगे। फिलहाल अब सूचना मिलने के बाद कांग्रेस के कई नेता अस्पताल पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 17 हजार करोड़ थी Byjus की नेटवर्थ, एक साल में सड़क पर आ गई दुनिया की सबसे अमीर कंपनी

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद