
जयपुर. राजस्थान में दूसरे चरण के तहत आज 13 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। आज सुबह से ही राजस्थान में मतदान को लेकर खासा उत्साह है। मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लाइन लगी हुई है। भले ही सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ हो लेकिन मतदाता 6 बजे ही मतदान केंद्रों पर पहुंच गए। आज शाम 6 बजे तक मतदान होगा। 13 सीटों पर 152 प्रत्याशी मैदान में हैं। पिछली बार की तुलना में इस बार ज्यादा प्रत्याशी हैं जो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
13 सीटों पर कड़ा मुकाबला
वैसे तो 13 लोकसभा सीटों पर कड़ा मुकाबला है लेकिन बाड़मेर और बांसवाड़ा इस बार सबसे रोचक है क्योंकि यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो चुका है। अब बात प्रत्याशियों की तो दूसरे चरण में ऐसे भी कई प्रत्याशी है जो केवल साक्षर हैं तो कई पांचवी पास है।
पांचवीं आठवीं पास नेता
दूसरे चरण में होने जा रहे मतदान में 8 प्रत्याशी साक्षर, 4 पांचवी पास 24, आठवीं पास 19, दसवीं पास 20, 12वीं पास 27, ग्रेजुएट14, प्रोफेशनल स्टडी 31, पोस्ट ग्रेजुएट तीन पीएचडी और दो डिप्लोमाधारी है। वही इन प्रत्याशियों में जोधपुर से क्रांति दल से प्रत्याशी शहनाज बानो इकलौती ऐसी प्रत्याशी है जिनकी कुल संपत्ति 2 हजार रुपए है। वही बांसवाड़ा से निर्दलीय उम्मीदवार राजकुमार की संपति 11,500 रुपए है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।