राजस्थान में 13 लोकसभा सीटों पर उनके बीच टक्कर, 25 में से यह 7 लगातार जीते तो कर देंगे हैट्रिक पूरी....

राजस्थान में आज दूसरे चरण के तहत 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आज मतदान होने के बाद सबको इंतजार रहेगा 4 जून का, क्योंकि इसी दिन राजस्थान सहित देशभर की तमाम लोकसभा सीटों के नतीजे जारी होंगे।

subodh kumar | Published : Apr 26, 2024 6:19 AM IST / Updated: Apr 26 2024, 12:15 PM IST

जयपुर. वैसे तो इस बार राजस्थान में 25 की 25 लोकसभा सीटों पर मुकाबला रोचक है लेकिन 7 सीट ऐसी है कि जहां यदि मौजूदा सांसद चुनाव जीते हैं तो उनकी हैट्रिक होगी। मतलब वह तीसरी बार संसद में जाएंगे और लगातार 15 साल तक सांसद के पद पर बने रहेंगे। जो 2014 से लगातार जीतते आ रहे हैं।

ये हैं हैट्रिक मारने वाले प्रत्याशी

इनमें सीकर से सुमेधानंद सरस्वती, चूरू से राहुल, जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत,पाली से पीपी चौधरी, चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी,कोटा से ओम बिरला,टोंक - सवाई माधोपुर से सुखबीर सिंह जौनपुरिया ऐसे प्रत्याशी है जो इस बार चुनाव जीते तो उनकी हैट्रिक होगी। हालांकि आपको बता दे कि राजस्थान में अब तक के चुनावी इतिहास में 4148 उम्मीदवार चुनाव लड़ चुके हैं। लेकिन उनमें से 21 उम्मीदवार ऐसे हैं जो तीन बार लगातार चुनाव जीते।

वहीं यदि बात करें आज तेरा लोकसभा सीटों पर मुकाबले की तो यहां मुकाबला कुछ इस तरह है...

1.टोंक-सवाई माधोपुर में सुखबीर सिंह vs हरीश मीणा

2. अजमेर में भागीरथ चौधरी vs रामचंद्र चौधरी

3. पाली में पीपी चौधरी vs संगीता बेनीवाल

4. जोधपुर में गजेंद्र सिंह शेखावत vs करण सिंह उचियारड़ा

5. बाड़मेर-जैसलमेर में कैलाश चौधरी vs उम्‍मेदाराम बेनीवाल vs रविंद्र सिंह भाटी

6. जालौर-सिरोही में लुंबाराम चौधरी vs वैभव गहलोत

7. उदयपुर में मन्‍नालाल रावत vs ताराचंद

8. बांसवाड़ा में महेंद्रजीत सिंह मालवीय vs राजकुमार रोत

9. चित्‍तौड़गढ़ में सीपी जोशी vs उदयलाल आंजना 10. राजसमंद में महिमा सिंह vs दामोदार गुर्जर

11. भीलवाड़ा में दामोदर अग्रवाल vs डॉ. सीपी जोशी

12. कोटा में ओम बिरला vs प्रह्लाद गुंजल

13. झालावाड़ में दुष्‍यंत सिंह vs उर्मिला जैन

Read more Articles on
Share this article
click me!