राजस्थान में 13 लोकसभा सीटों पर उनके बीच टक्कर, 25 में से यह 7 लगातार जीते तो कर देंगे हैट्रिक पूरी....

Published : Apr 26, 2024, 11:49 AM ISTUpdated : Apr 26, 2024, 12:15 PM IST
election rajasthan

सार

राजस्थान में आज दूसरे चरण के तहत 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आज मतदान होने के बाद सबको इंतजार रहेगा 4 जून का, क्योंकि इसी दिन राजस्थान सहित देशभर की तमाम लोकसभा सीटों के नतीजे जारी होंगे।

जयपुर. वैसे तो इस बार राजस्थान में 25 की 25 लोकसभा सीटों पर मुकाबला रोचक है लेकिन 7 सीट ऐसी है कि जहां यदि मौजूदा सांसद चुनाव जीते हैं तो उनकी हैट्रिक होगी। मतलब वह तीसरी बार संसद में जाएंगे और लगातार 15 साल तक सांसद के पद पर बने रहेंगे। जो 2014 से लगातार जीतते आ रहे हैं।

ये हैं हैट्रिक मारने वाले प्रत्याशी

इनमें सीकर से सुमेधानंद सरस्वती, चूरू से राहुल, जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत,पाली से पीपी चौधरी, चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी,कोटा से ओम बिरला,टोंक - सवाई माधोपुर से सुखबीर सिंह जौनपुरिया ऐसे प्रत्याशी है जो इस बार चुनाव जीते तो उनकी हैट्रिक होगी। हालांकि आपको बता दे कि राजस्थान में अब तक के चुनावी इतिहास में 4148 उम्मीदवार चुनाव लड़ चुके हैं। लेकिन उनमें से 21 उम्मीदवार ऐसे हैं जो तीन बार लगातार चुनाव जीते।

वहीं यदि बात करें आज तेरा लोकसभा सीटों पर मुकाबले की तो यहां मुकाबला कुछ इस तरह है...

1.टोंक-सवाई माधोपुर में सुखबीर सिंह vs हरीश मीणा

2. अजमेर में भागीरथ चौधरी vs रामचंद्र चौधरी

3. पाली में पीपी चौधरी vs संगीता बेनीवाल

4. जोधपुर में गजेंद्र सिंह शेखावत vs करण सिंह उचियारड़ा

5. बाड़मेर-जैसलमेर में कैलाश चौधरी vs उम्‍मेदाराम बेनीवाल vs रविंद्र सिंह भाटी

6. जालौर-सिरोही में लुंबाराम चौधरी vs वैभव गहलोत

7. उदयपुर में मन्‍नालाल रावत vs ताराचंद

8. बांसवाड़ा में महेंद्रजीत सिंह मालवीय vs राजकुमार रोत

9. चित्‍तौड़गढ़ में सीपी जोशी vs उदयलाल आंजना 10. राजसमंद में महिमा सिंह vs दामोदार गुर्जर

11. भीलवाड़ा में दामोदर अग्रवाल vs डॉ. सीपी जोशी

12. कोटा में ओम बिरला vs प्रह्लाद गुंजल

13. झालावाड़ में दुष्‍यंत सिंह vs उर्मिला जैन

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

IT कंपनी मैनेजर से चलती कार में गैंगरेप, CEO समेत 3 हिरासत में-कैसे हुई यह Shocking वारदात?
एक बिजनेसमैन ऐसे भी: गाय की मौत पर रखा भोज-छपवाई शोक पत्रिका, मां की तरह पाला था