राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है। इस बीच धौलपुर और बीकानेर में वोटर्स पर हमले का मामला सामने आया। धौलपुर में स्ट्रीट डॉग ने वोटर्स पर हमला किया तो धौलपुर में मधुमक्खियों का आतंक दिखा।
राजस्थान के धौलपुर जिले में आज सवेरे गांधी कन्या स्कूल बूथ पर एक स्ट्रीट डॉग ने वोटर्स पर हमला कर दिया। बूथ के बाहर सो रहे डॉग को किसी बच्चे ने पत्थर मार दिया। उसके बाद तो उसके सामने जो भी आया डॉग ने गुस्से में उसे काट खाया। तीन वोटर्स को डॉग ने काट लिया। दो अन्य जान बचाकर भागे। देखते ही देखते बूथ पर भगदड़ मच गई। बाद में लोगों ने डंडों से स्ट्रीट डॉग को डराया तब जाकर वह वहां से भागा। लेकिन कुछ देर तक हंगामा मचता रहा।
उधर बीकानेर जिले में बूथ नंबर चौदह पर भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। बूथ के बाहर पेड़ के नीचे वोटर्स खड़े थे। कुछ वोट डालने जा रहे थे और कुछ डालकर लौट आए थे। अचानक उन पर मधुमक्ख्यिं ने हमला बोल दिया। दस से ज्यादा को डंक मारे और उसके बाद तो भगदड़ मचा दी। हालात काबू करने में काफी देर लग गई। कुछ देर के लिए तो मतदान का बहिष्कार तक कर दिया गया। बाद में अफसरों ने समझाया तब जाकर वोटर्स वोट देने के लिए आगे आए।