
बाड़मेर. आए दिन हम ऐसे किस्से सुनते हैं कि भारत का कोई लड़का या लड़की प्रेमी से मिलने के लिए पाकिस्तान चला जाता है तो कोई पाकिस्तान से इंडिया आता है। आज से करीब 5 महीने पहले पाकिस्तान का रहने वाला जगसी भी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए इंडिया आया। पहले तो यहां आने के बाद गर्लफ्रेंड ने उसे धोखा दिया और फिर पुलिस, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के लोगों ने उसे पकड़ लिया था। लेकिन अब वापस उसकी वतन वापसी हुई है। जिसे अब पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंपा गया है।
दरअसल 25 अगस्त को जगसी गली पुत्र परशुराम कोली निवासी थारपारकर पाकिस्तान को बॉर्डर पुलिस और सिक्योरिटी फोर्स ने पकड़ा था। जिसका गांव पाकिस्तान में बॉर्डर से करीब 35 किलोमीटर दूर था। वह भारतीय बॉर्डर में 7 किलोमीटर अंदर की तरफ रहने वाली अपनी गर्लफ्रेंड के गांव घोरामारी में आया था।
यह भी पढ़ें-शादी में सांड पर सवार होकर यमराज की एंट्री! दूल्हे और 4 बारितियों की मौत…
गर्लफ्रेंड से भागकर शादी करने के लिए वह इंडिया आया लेकिन गर्लफ्रेंड ने मना कर दिया तो जगसी का दिल टूट गया। गर्लफ्रेंड के घर से निकलने के बाद उसने रास्ते में एक पेड़ पर चुन्नी लगाकर सुसाइड करने की कोशिश की। लेकिन वह बच निकला। जैसे ही वह वापस जाने के लिए बॉर्डर के पास पहुंचा तो पहले उसे पुलिस ने पकड़ा और फिर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के हवाले कर दिया। इसके बाद इन्वेस्टिगेशन शुरू हुई।
5 नवंबर को पुलिस ने जगसी को कोर्ट में पेश किया लेकिन उसे राष्ट्र विरोधी गतिविधि में शामिल नहीं होने पर छोड़ दिया गया। ऐसे में अब जगसी को पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया गया है। पाकिस्तान जाने के बाद उसे थोड़ी पूछताछ होगी फिर उसे छोड़ दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें-कभी बाहों में भरते तो कभी KISS, स्कूल प्रिंसिपल और मैडम का शर्मनाक वीडियो
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।