हवा में लटकी लग्जरी कार, कमर से घुसा सरिया कंधे से निकला, जिदंगी और मौत की जंग लड़ रहा युवक

राजस्थान के जयपुर में तेज रफ्तार दौड़ रही एक लग्जरी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगी रेलिंग में जा लटकी, इस दौरान एक सरिया ड्राइवर की कमर से होता हुआ कंधे से बाहर निकल आया, इस कारण युवक की हालत बहुत गंभीर है।

जयपुर. राजधानी जयपुर में देर रात एक सनसनीखेज सड़क हादसा हुआ है। चमत्कारिक रूप से युवक की जान बच गई है, लेकिन वह होश में नहीं है। तेज रफ्तार कार फिल्म के अंदाज में पलटती हुई सरियों से बनी हुई रेलिंग में लटक गई। कार चलाने वाले ड्राइवर की कमर में सरिया घुसा और कंधा फाड़ते हुए बाहर निकल गया। बस की बॉडी बनाने वाले नजदीक ही रहते थे। वह इलेक्ट्रॉनिक कटर लेकर आए और उन्होंने कार काटी, उसके बाद दो सरिया काटे। तब जाकर ड्राइवर को बाहर निकाला जा सका। उसे जयपुर के दुर्लभजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 30 साल के लड़के का नाम सैफुल इस्लाम है। उसके दो दोस्त भी चोटिल हुए हैं। घटना देर रात 12:30 बजे जयपुर के आमेर थाना इलाके में स्थित नई माता मंदिर के नजदीक नेशनल हाईवे दिल्ली रोड की है।

पतंग जैसी लटक गई कार

Latest Videos

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि लग्जरी कार हवा की रफ्तार से दौड़ रही थी। कार में तीन लड़के बैठे हुए थे। अचानक कार बेकाबू होते हुए करीब 25 फीट दूर जाकर लोहे के एंगल में जाग घुसी। फुटपाथ के नजदीक लगी लोहे की मोटी जालियों में यह एंगल लगाए गए थे।‌ कार एंगल में ऐसे फंसी जैसे पेड़ पर पतंग लटक रही हो।

जान बचाने में जुटी डॉक्टरों की टीम

सैफुल इस्लाम जो कि कार चला रहा था, वह बुरी तरह से घायल हो गया । उसके शरीर में लोहे के दो मोटे सरिये शरीर आर पार हो गए । उसे दुर्लभजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर का कहना है फिलहाल सर्जरी की तैयारी कर रहे हैं।‌ शरीर के अंदर कई अंग फट गए हैं। जान बचना बहुत ही रेयर है। इस हादसे के बाद सिविल डिफेंस की टीम, आमेर थाना पुलिस की टीम और स्थानीय लोग मौके पर मौजूद थे। उनकी मदद से करीब 1 घंटे के बाद सैफुल इस्लाम को कर से बाहर निकाला जा सका है।

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज