माधुरी दीक्षित के पास है एक ऐसी स्पेशल कार, जिसमें आ जाएंगी 85 कारें

Published : Jan 25, 2025, 05:48 PM IST
madhuri dixit

सार

माधुरी दीक्षित अपनी 6 करोड़ की मैक्लारेन 750जेड सुपरकार के साथ उदयपुर पहुंचीं। इस कार की कीमत में 85 से ज़्यादा वेगनआर कारें आ सकती हैं! उन्होंने शहर के ऐतिहासिक स्थलों का दौरा किया और उदयपुर की खूबसूरती की तारीफ की।

उदयपुर, जिसे झीलों का शहर कहा जाता है, शुक्रवार को सुपर कार्स के रोमांच और ग्लैमर से भर गया। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अपने पति डॉ. श्रीराम नेने के साथ अपनी ब्लू कलर की 6 करोड़ की मैक्लारेन 750जेड सुपर कार लेकर उदयपुर पहुंचीं। इस दौरान शहर में सुपर कार्स का काफिला सिटी पैलेस के माणक चौक पर देखा गया, जो हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रहा था।

इस कंपनी की भारत में सिर्फ 50 सुपर कार्स

मैक्लारेन ऑटोमोटिव ने भारत में 50 सुपर कार्स की उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए इस आयोजन का आयोजन किया। कार्यक्रम में देशभर से 11 मैक्लारेन सुपर कार्स शामिल हुईं, जिनमें 720, जीटी, आर्टुरा और दुर्लभ 750जेड स्पाइडर एडिशन शामिल थीं। इन कारों की कीमत 5 करोड़ से 12 करोड़ रुपये तक है। माधुरी की कार की कीमत करीब छह करोड़ से ज्यादा है। इस कार की तुलना मारूति वेगनआर से करें तो इस कीमत में 86 कारें आ जाए। वेगनआर मिडिल क्लास की सबसे पसंदीदा कार है।

जब झीलों की नगरी में माधुरी दीक्षित ने दौड़ाई कार

माधुरी दीक्षित ने इस अवसर पर सर्दी भरी उदयपुर की सुबह का आनंद लिया। उन्होंने पिछोला झील के किनारे घूमते हुए शहर के ऐतिहासिक स्थलों को देखा। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उदयपुर का मौसम और इसके नजारे दिल जीतने वाले हैं। यहां के महल, रास्ते और झीलें सबकुछ अद्भुत हैं। डॉ. श्रीराम नेने ने भी उदयपुर की तारीफ करते हुए कहा कि यह शहर अपनी सुंदरता और शांति के लिए खास है।

मेवाड़ राज परिवार भी इस कार का दीवाना

सुपर कार्स के दीवाने बने मेवाड़ राज परिवार मेवाड़ के पूर्व राज परिवार के सदस्य डॉण् लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और उनके बेटे हरितराज सिंह ने सुपर कार्स के इस आयोजन में खास दिलचस्पी दिखाई। हरितराज को खासतौर पर माधुरी दीक्षित की ब्लू मैक्लारेन 750जेड कार पसंद आई। लक्ष्यराज सिंह ने कहा कि यह आयोजन कार प्रेमियों के लिए खास मौका है और हमें बच्चों को इस तरह की चीजें दिखाने का अवसर देना चाहिए। 

उदयपुर के लिए बना यादगार पल

कारों का यह शानदार काफिला माणक चौक से माउंट आबू के लिए रवाना हुआ। आयोजन के तहत ड्राइव का सफर माउंट आबू से वापस उदयपुर तक पूरा होगा। इस आयोजन ने उदयपुर को सुपर कार्स के दीवानों के लिए यादगार पल बना दिया।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह