राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित खंडार तहसील में श्री कृष्ण धाम के महंत बालकानंद गिरी को हत्या की धमकी मिली है। धमकी देने वालों ने कहा कि अगर, तीन दिन में 20 करोड़ नहीं दिए तो हत्या कर दी जाएगी।
जयपुर. खबर राजधानी जयपुर से है। सवाई माधोपुर जिले के एक महंत ने मीडिया से बड़ी जानकारी साझा की है। महंत को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई , जिसे हाल ही में आतंकी घोषित किया है ....उसके नाम से धमकी मिली है ।धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का भांजा सचिन विश्नोई बताया है। इंटरनेट कॉल करने के बाद सचिन ने कहा तीन दिन में 20 करोड रुपए नहीं दिए तो शरीर में गोलियों से छेद कर देंगे, उसने यह भी धमकाया की पूरी सिक्योरिटी में रहने वाले सुखदेव सिंह गोगामेडी को भी हमने मार दिया था, अब तुम्हारा नंबर है।
श्री कृष्ण धाम के महंत हैं बालकानंद गिरी
जिन्हें धमकी मिली है वह राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित खंडार तहसील में श्री कृष्ण धाम के महंत है । उनका नाम बालकानंद गिरी है । वह जूना अखाड़ा उज्जैन परिक्षेत्र के थानापति भी है । उन्होंने आज जयपुर में इस घटना के बारे में जानकारी दी है और मुकदमा भी दर्ज कराया है।
3 दिन में 20 करोड़ का करना होगा इंतजाम
महंत बालकानंद गिरी ने बताया कि उन्हें मोबाइल पर इंटरनेट कॉल के जरिए कई बार फोन आए। फोन करने वाले ने कहा कि अगर तीन दिन में रूपों का इंतजार नहीं किया तो जान से हाथ धो बैठोगे । महंत ने सवाई माधोपुर जिले के खंडार पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है । जिन मोबाइल फोन के जरिए धमकियां मिल रही थी ,वह सारे फोन विदेशी नंबर बताए जा रहे हैं।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने दी धमकी!
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खास गुर्गे रोहित गोदारा ने जयपुर में श्री राजपूत करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की घर में घुसकर हत्या करा दी थी। इस हत्याकांड की जांच राजस्थान पुलिस कर चुकी है। सात आरोपी गिरफ्तार किया जा चुके हैं ।अब इसकी जांच एनआईए कर रही है।