20 करोड़ नहीं दिए तो पूरे शरीर में गोलियां भर देंगे, 'दर्दनाक मौत मिलेगी'...इस महंत मिली घमकी

Published : Jan 05, 2024, 07:06 PM IST
Mahant Balkanand Giri received murder threat

सार

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित खंडार तहसील में श्री कृष्ण धाम के महंत बालकानंद गिरी को हत्या की धमकी मिली है। धमकी देने वालों ने कहा कि अगर, तीन दिन में 20 करोड़ नहीं दिए तो हत्या कर दी जाएगी।

जयपुर. खबर राजधानी जयपुर से है। सवाई माधोपुर जिले के एक महंत ने मीडिया से बड़ी जानकारी साझा की है। महंत को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई , जिसे हाल ही में आतंकी घोषित किया है ....उसके नाम से धमकी मिली है ।‌धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का भांजा सचिन विश्नोई बताया है।‌ इंटरनेट कॉल करने के बाद सचिन ने कहा तीन दिन में 20 करोड रुपए नहीं दिए तो शरीर में गोलियों से छेद कर देंगे, उसने यह भी धमकाया की पूरी सिक्योरिटी में रहने वाले सुखदेव सिंह गोगामेडी को भी हमने मार दिया था, अब तुम्हारा नंबर है।‌

श्री कृष्ण धाम के महंत हैं बालकानंद गिरी

जिन्हें धमकी मिली है वह राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित खंडार तहसील में श्री कृष्ण धाम के महंत है । उनका नाम बालकानंद गिरी है । वह जूना अखाड़ा उज्जैन परिक्षेत्र के थानापति भी है । उन्होंने आज जयपुर में इस घटना के बारे में जानकारी दी है और मुकदमा भी दर्ज कराया है।

3 दिन में 20 करोड़ का करना होगा इंतजाम

महंत बालकानंद गिरी ने बताया कि उन्हें मोबाइल पर इंटरनेट कॉल के जरिए कई बार फोन आए। फोन करने वाले ने कहा कि अगर तीन दिन में रूपों का इंतजार नहीं किया तो जान से हाथ धो बैठोगे । महंत ने सवाई माधोपुर जिले के खंडार पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है । जिन मोबाइल फोन के जरिए धमकियां मिल रही थी ,वह सारे फोन विदेशी नंबर बताए जा रहे हैं।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने दी धमकी!

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खास गुर्गे रोहित गोदारा ने जयपुर में श्री राजपूत करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की घर में घुसकर हत्या करा दी थी। इस हत्याकांड की जांच राजस्थान पुलिस कर चुकी है। सात आरोपी गिरफ्तार किया जा चुके हैं ।‌अब इसकी जांच एनआईए कर रही है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी