गजब टैलेंटेड है यह लड़की, सरकार इसे हर महीने पॉकेट मनी में देगी 1 लाख रुपए

उदयपुर की माहे नूर खान को स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप स्कीम में चुना गया है। इस स्कॉलरशिप के तहत नूर लंदन में ग्रेजुएशन करेंगी। राजस्थान सरकार द्वारा उनके पढ़ाई का पूरा खर्च उठाया जाएगा, साथ ही उन्हें हर महीने 1 लाख रुपए स्टाइपेंड भी मिलेगा।

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 2, 2024 6:27 AM IST / Updated: Oct 02 2024, 11:58 AM IST

उदयपुर. हाल ही में स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप स्कीम में सिलेक्ट हुए लोगों की लिस्ट जारी हुई है। इसमें उदयपुर की माहे नूर खान का नाम भी शामिल है। जो अब लंदन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई करेगी। अब वह लंदन की क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल रिलेशन में अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करेगी।

सरकार इसको लंदन में पढ़ाने के लिए देगी 1 करोड़

Latest Videos

इसके 3 साल का खर्च करीब 1.10 करोड रुपए आएगा जो राजस्थान सरकार के द्वारा ही वहन किया जाएगा। इसके साथ ही उसे हर महीने 1 लाख रुपए स्टाइपेंड के मिलेंगे। जो उसके जीवन यापन और भोजन के खर्चों के लिए रहेंगे। नूर बताती है कि उसके पिता मोइन एक छोटे व्यवसायी है और माता नौशीन ने तो अपनी स्कूल की पढ़ाई ही पूरी नहीं की। लेकिन नूर ने पढ़ाई के साथ ऑनलाइन काम करके अपने परिवार की मदद की।

जानिए इस टैलेंटेड लड़की क्या है पसंद

उदयपुर में ही उन्होंने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की है। नूर इस बारे में कहती है कि मुझे हमेशा भारत की बढ़ती वैश्विक प्रसिद्धि में रुचि रही है। खासकर हाल ही में हुई घटनाओं जैसे यूक्रेन का युद्ध और उस युद्ध में भारत के द्वारा आग्रह करने के बाद लोगों की वतन वापसी मुझे काफी प्रभावित करती है। भारतीय प्रवास समुदाय ने देश की सॉट पावर और ब्रांड को मजबूत बनाने में जो भूमिका निभाई वह मुझे काफी प्रभावित करती है।

भारत के विदेश मंत्रालय में नौकरी करेगी नूर

नूर बताती है कि उन्हें पहले से इस स्कॉलरशिप स्कीम का पता नहीं था। उनके स्कूल के स्टाफ के द्वारा ही उन्हें इस स्कीम के बारे में बताया गया। जिसके बाद अब उनका सिलेक्शन हो चुका है। नूर का कहना है कि वह ग्रेजुएशन करने के बाद प्रयास में रहेगी कि भारत में विदेश मंत्रालय में नौकरी लग सके और इसके बाद अंतरराष्ट्रीय मामलों में भारत को बेहतरीन तरीके से रिप्रेजेंट कर सके।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।
Supreme Court On Bulldozer Action: SC ने सरकारों को अब ढंग से समझा दिया
PM Modi LIVE: हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक बैठक