राजस्थान में बड़ा हादसा: बिजली विभाग की गाड़ी खाई में गहरी गिरी, 4 की मौत-कई सीरियस

राजस्थान के अलवर में बड़ा हादसा हुए है। जहां तीन बाहन एक दूसरे से टकराते हुए गहरी खाई में जा गिरे। जिसके चलते अभी तक 4 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं।

अलवर. खबर राजस्थान के अलवर जिले से है। जहां कुछ देर पहले बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। तीन लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती है। दो की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। दरअसल बिजली विभाग के कर्मचारियों की गाड़ियों पर सीमेंट से भरा हुआ एक ट्रोला पलट गया और गाड़ी एवं ट्रोला खाई में जा गिरे। इस हादसे में 1 घंटे के अंदर चार लोग जान गवा चुके हैं।

टक्कर के बाद तीन गाड़ियां खाई में जा गिरीं

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि अलवर शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर अलवर , बहरोड रोड पर जिंदोली सुरंग के करीब सवेरे 11:00 बजे लगभग यह हादसा हुआ है। पुलिस ने बताया कि बिजली विभाग के पांच कर्मचारी बोलोरो गाड़ी में सवार थे। दो अन्य बाइक पर उनके पीछे चल रहे थे। तभी ट्रोले से बोलेरो की भिड़ंत हो गई । इस टक्कर के दौरान बाइक भी बोलेरो में जा घुसी। फिर तीनों गाड़ियां करीब 40 फीट गहरी खाई में पलट गई।

एक अफसर और दो टेक्नीशियन की मौत

जब तक मदद मिल पाती तब तक एईएन.एसके अरोड़ा, दो टेक्नीशियन नटवर एवं नरेंद्र एवं बोलेरो के ड्राइवर बाबूलाल की मौत हो गई। बोलेरो में सवार एक अन्य मैकेनिक मदन चंद मीणा गंभीर रूप से घायल है। वही जो बाइक साथ में चल रही थी उसे बाइक पर सवार कर्मचारी राजेश कुमार एवं एक अन्य गंभीर रूप से घायल है।

22 चक्का टोला आकर ऊपर चढ़ गया

स्थानीय लोगों ने बताया कि सीमेंट से भरा हुआ ट्रोला ओवरलोड था । यह 22 चक्का टोला ब्रेक लगाने के दौरान संतुलन नहीं बन सका और इतना बड़ा हादसा हो गया। खाई में गिरे लोगों और वाहनों को निकालने में 2 घंटे से ज्यादा का समय लग गया । गुस्से में भीड़ में सीमेंट के कट्टे सड़क पर रख कर जाम भी लगा दिया।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी