राजस्थान में फिल्मीं अंदाज में हो रही गुंडागर्दी: हफ्ता वसूली नहीं मिली तो तोड़ दी BMW कार

राजस्थान में दिनदहाड़े हत्या और हफ्ता वसूली आम बात हो गई है। अब मामला सीकर से सामने आया है। जहां एक होटल मालिक ने जब हफ्ता नहीं दिया तो उसकी बीएमडब्ल्यू गाड़ी को तोड़फोड़ दी गई।

सीकर (राजस्थान). गाड़ी में सवार होकर बदमाश आते हैं और फिर दो से 3 मिनट में तोड़फोड़ कर फरार हो जाते हैं। ऐसा नजारा अपने फिल्मों में देखा होगा। लेकिन राजस्थान में कुछ ऐसा ही हुआ जहां हफ्ता नहीं देने पर बदमाशों ने एक होटल में घुसकर तोड़फोड़ की। बदमाशों ने होटल में तोड़फोड़ करने के बाद बाहर खड़ी बीएमडब्ल्यू गाड़ी को भी तोड़ डाला। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुई यह पूरी घटना

Latest Videos

यह दो से 3 मिनट में हुई पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। पूरा मामला सीकर जिले के दादिया इलाके का है। जहां रविंद्र नाम के बदमाश ने पहले तो OMK होटल के मालिक को अलग-अलग नंबरों से कई बार व्हाट्सएप पर हफ्ता देने के लिए धमकी भरे कॉल किया लेकिन जब मलिक नहीं माना तो रविंद्र अपने साथियों के साथ खुली गाड़ी में सवार होकर आया और फिर होटल पर जमकर तोड़फोड़ की। बदमाशों ने होटल में छोटे से लगे कांच तक को नहीं छोड़ा।

दनादन बीएमडब्ल्यू गाड़ी पर बरसाता रहा डंडे

होटल मालिक सांवरमल का कहना है जिस दौरान यह पूरी घटना हुई थी उसे दौरान होटल में कई खाना खाने के लिए बैठे हुए। हालांकि गनीमत रही की सर्दी होने के चलते सभी लोग अंदर बंद हॉल में बैठे हुए थे। अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी। अब पुलिस इन सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में झुकी हुई है। बदमाशों ने होटल में तोड़फोड़ तो की ही इसके बाद जो गाड़ी लेकर आए उससे पहले तो कई बार बाहर खड़ी मालिक की बीएमडब्ल्यू गाड़ी को टक्कर मारी। एक बदमाश लाठी से गाड़ी के कांच पर वार करता रहा। गाड़ी को भी करीब 10 से 15 लाख का नुकसान हुआ है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts
रेगिस्तान में फूटा पानी का सैलाब, समां गई मशीन और खाली कराए गए कई मकान
दिल्ली में 'महिला सम्मान योजना' पर विवाद, LG ने दिए जांच के आदेश