राजस्थान में स्लीपर बस का भयानक एक्सीडेंट, कई की मौत तो कई के टूटे हाथ-पैर और सिर

भरतपुर जिले में देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। 20 से ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती है , जिनमें से पांच की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है ।‌

भरतपुर. खबर राजस्थान के भरतपुर जिले से है। भरतपुर जिले में देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। 20 से ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती है , जिनमें से पांच की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है ।‌भरतपुर जिले के अलावा जयपुर जिले के एसएमएस अस्पताल में भी घायलों को भर्ती कराया गया है । हादसा उसे समय हुआ जब देर रात करीब 2:00 बजे सड़क के किनारे खड़ा हुआ एक ट्रेलर बस चालक को नहीं दिखा और उसने स्लीपर कोच बस को ट्रेलर में जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा जयपुर आगरा नेशनल हाईवे पर भरतपुर जिले के चिकसाना थाना इलाके में हुआ है। इस घटना के बाद ट्रेलर का चालक ट्रेलर छोड़कर मौके से फरार हो गया।

बस के ड्राइवर और यात्रियों की हुई मौत

Latest Videos

चिकसाना थाना पुलिस ने बताया कि जिस बस में यात्री सवार थे , उनकी संख्या करीब 30 है।‌ जिनमें से 25 घायल हो गए हैं। इन घायल में से बस के ड्राइवर कमलेश की मौत हो गई है। कमलेश का साथी विजेंद्र भी जान गंवा चुका है। एक अन्य यात्री जिसका नाम बंटी है उसकी भी मौत हो चुकी है । इस घटना के बाद कलेक्टर और एसपी अस्पताल पहुंचे हैं और उन्होंने घायलों के हाल-चाल जाने हैं। जयपुर में भी कई घायलों को रेफर कर दिया गया है।

जब खड़े ट्राले में बस ने मार दी टक्कर

चिकसाना थाना पुलिस ने बताया कि जि ट्रेलर से बस भिड़ी है वह ट्रेलर खराब हो गया था। ट्रेलर चालक ने ट्रेलर सड़क के किनारे खड़ा किया था जो कि अवैध तरीके से खड़ा हुआ था।‌ ट्रेलर पर किसी तरह के सुरक्षा संकेतक नहीं लगे हुए थे।‌ इस कारण बस चालक को आधी रात के बाद ट्रेलर दिखाई नहीं दिया और उसने ट्रेलर को टक्कर मार दी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts