'पुलिस ने चूड़ियां पहन रखी हैं...आखिर क्यों राजस्थान की विधायक ऐसा बोलीं...

राजस्थान में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे नेताओं के बिगड़े बोल भी सामने आने लगे हैं। अब कांग्रेस कि महिला विधायक दिव्या मदरेणा ने पुलिस पर हमला करते हुए कहा कि राजस्थान की पुलिस ने चुड़िया पहन रखी हैं।

जोधपुर. राजस्थान में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसके पहले नेता और विधायक लगातार अलग-अलग क्षेत्र का दौरा कर खुद की पार्टियों को जिताने के दांव - पेच में लगे हैं और एक दूसरे पर जमकर बयान बाजी कर रहे हैं। हालांकि अब यही नेता अपने विरोधी गुट के नेताओं के अलावा सरकारी कर्मचारियों से भी बदतमीजी में बात करने से नहीं कतरा रहे हैं।

‘’तुम लोगों ने चूड़ियां पहन रखी है जो उन्हें पकड़ नहीं पाए… 

Latest Videos

ऐसा ही एक मामला राजस्थान के जोधपुर जिले से सामने आया है। जहां के ओसियां इलाके में विधायक दिव्या मदेरणा ने राजस्थान पुलिस के लिए कहा है कि तुम लोगों ने चूड़ियां पहन रखी है जो मुझ पर हमला करने वाले आरोपियों को नहीं पकड़ पाई। दरअसल दिव्या मदेरणा अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थी। लेकिन जोधपुर में हनुमान बेनीवाल की सभा के चलते दिव्या को जाब्ता कम दिया गया। जिसके चलते गुस्से में आकर दिव्या ने यह पूरी बात कही।

जब महिला विधायक को चारों तरफ से बदमाशों ने घेर...

दिव्या ने कहा कि मुझ पर भोपालगढ़ में हमला हुआ था। बदमाशों ने मेरी गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया था हालांकि आगे और पीछे पुलिस की गाड़ियां थी लेकिन 3 दिन पहले कहा गया कि मुझ पर हमला होगा और मैं जैसे तैसे वहां से निकली नहीं तो आज अस्पताल में होती। मेरे पर हुए हमले का आज तक एक भी आरोपी नहीं पकड़ा गया है। ऐसी कौन सी चूड़ियां है जो राजस्थान पुलिस में पहन रखी है। इसका जवाब तो बाद में देना होगा।

विधायक दिव्या मदेरणा को मिली है Y श्रेणी की सुरक्षा

आपको बता दे कि विधायक दिव्या मदेरणा को सरकार के निर्देश पर Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। दिव्या मदेरणा अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में ही रहती है। बीते साल वह अपने इलाके में सरकारी कर्मचारी के लापरवाहीपूर्वक काम करने के खिलाफ धरने पर भी बैठी थी।

यह भी पढ़ें-क्या है कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा का सीडी कनेक्शन, क्यों नाम आने पर भड़कीं...

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी