सार

हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा पर तंज कसते हुए एक ऐसा बयान दिया है जिसके बाद राजस्थान में 12 साल पुराना सीडी कांड एक बार फिर चर्चा में आ चुका है। उन्होंने कहा कि यहां की सीडी दिल्ली तक फेमस है मैं भी यहां से सीडी लेकर जाऊंगा।

जोधपुर. राजस्थान में अब विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। आचार संहिता लगने के साथ ही राजस्थान में चुनावी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। हालांकि अभी तक राजस्थान में मुख्य दोनों पार्टी कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी टिकट जारी नहीं की हो लेकिन नेताओं ने तो पिछले एक महीने से ही अपना प्रचार करना शुरू कर दिया।

राजस्थान की सीडी की चर्चा दिल्ली तक

इस प्रचार में जहां वह अनोखे तरीके से कार्यकर्ताओं से स्वागत तो करवा ही रहे हैं वहीं अब यही नेता एक दूसरे पर आरोप लगाने में बिल्कुल भी पीछे नहीं है रहे हैं। यहां तक कि हनुमान बेनीवाल ने तो जोधपुर में दिव्या मदेरणा पर तंज कसते हुए एक ऐसा बयान दिया है जिसके बाद राजस्थान में 12 साल पुराना सीडी कांड एक बार फिर चर्चा में आ चुका है। जोधपुर में बयान देते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि यहां की सीडी दिल्ली तक फेमस है मैं भी यहां से सीडी लेकर जाऊंगा। बेनीवाल ने यहां तक कह दिया कि जो लोग खुद का अस्तित्व बचाने के लिए मेरे सामने गिर गिर रहे थे वही आज मेरे सामने बड़ी डींगे हांक रहे हैं।

दिव्या मदरेणा ने हनुमान बेनीवाल को दिया करारा जबाव

वहीं इस मामले पर विधायक दिव्या मदेरणा ने भी अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि हनुमान बेनीवाल जी अभी आपकी बेटी बच्ची है जब वह 20 साल की हो जाएगी तब आपकी ओछी और असभ्य भाषा सुनेगी तो उस पर क्या बीतेगी। बेनीवाल कहते हैं कि ओसियां से गंदगी हटाएंगे लेकिन मैं तो समाज की बेटी हूं और वह समाज की बेटी को गंदगी बोल रहे हैं।

जानिए क्या है भंवरी सीडी कांड

आपको बता दें कि राजस्थान में जब भी सीडी कांड की बात आती है तो जोधपुर का नाम चर्चा नहीं रहता है जहां पर भंवरी नाम की एक महिला चिकित्साकर्मी को कई नेताओं ने अपनी हवस का शिकार बनाया। इसके बाद भंवरी देवी को मार दिया गया। हालांकि मामले में गिरफ्तारी हुई लेकिन ज्यादातर आरोपी फरार हो गए।