
जयपुर। आज कल जरा-जरा सी बात पर लोग एक-दूसरे की जान लेने से भी पीछे नहीं हटते हैं। मामली विवाद जिसे लेकर हत्या के बारे में सोच भी नहीं सकता उसे बेहद खौफनाक ढंग से अंजाम दिया जा रहा है। लोगों में कानून और सजा का भी डर नहीं रह गया है। अब राजधानी में बकरा चुराने को लेकर विवाद के दो युवकों एक युवक की हत्या कर लाश नाले में फेंक दी।
बकरा चुराने को लेकर हुआ झगड़ा
पुलिस को लगा कि ये कोई सड़क हादसा है। लेकिन जब मरने वाले भाई ने हत्या का शक जताया और जांच शुरू की तो मामला वाकई में संगीन अपराध का निकला। बकरा चुराने जैसी मामली विवाद को लेकर युवक को मौत के घाट उतार दिया गया। झालावाड़ जिले की अकलेरा पुलिस ने केस की जांच कर रही है।
पढ़ें स्टेशन के बाहर बुजुर्ग की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या, वजह जान चौंक जाएंगे आप
भाई ने जताया मर्डर का शक
अकलेरा बस स्टैंड के नजदीक नाले में पुलिस को शनिवार रात एक लाश मिली। अज्ञात लाश के बारे में अंदाजा लगाया जा रहा था कि वाहन की टक्कर से मौत हो सकती है। बाद में छानबीन पर पता चला कि लाश पास ही रहने वाले रामगोपाल की है। रामगोपाल के भाई ने भाई के मर्डर होने का शक जताया। इस पर पुलिस भी गंभीर हो गई। भाई ने घर के पास ही रहने वाले कोमल बागरी और लखन बागरी के ऊपर शक जताया।
शक पर पड़ोसी को उठाया तो खुला राज
पुलिस ने कमल बागरी को उठा लिया और सख्ती से जब पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि रामगोपाल ने रक्षाबंधन की शाम को उसका बकरा चोरी कर लिया था। इस बात को लेकर उसके साथ दो पर झगड़ा भी हुआ। पुलिस ने मुताबिक छानबीन में सामने आया है कि शुक्रवार को कमल बागरी और लखन के साथ आखिरी बार रामगोपाल को देखा गया था। फिर शनिवार रात उसकी लाश नाले में पड़ी मिली। पुलिस ने कमल को पकड़ा तो उसना सारा राज खोल दिया।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।