Suicide नोट मिलने के बाद भी उलझी है Congress के पूर्व विधायक की मौत की कहानी, ऐसी लिखी है बात

Published : Apr 05, 2024, 10:58 AM IST
mla rajasthan

सार

अंतिम संस्कार के बाद भी राजस्थान के पूर्व विधायक की मौत से पर्दा नहीं उठा है। उन्होंने सुसाइड से पहले एक नोट भी लिखा था। जो पुलिस के हाथ लगा है। लेकिन उससे भी यह क्लियर नहीं हो रहा है कि आखिर वह कौन सी वजह थी जिसके कारण उन्होंने मौत को गले लगाया। 

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की मांडलगढ़ विधानसभा सीट से विधायक रहे विवेक धाकड़ की मौत अभी भी रहस्य बनी हुई है। हालांकि अब तक की इन्वेस्टीगेशन में सामने आया है कि उनके द्वारा हाथ की नस काटने से उनकी मौत हुई है। लेकिन अब इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है क्योंकि उनके गले पर भी फंदे के निशान मिले हैं। हालांकि उनका अंतिम संस्कार अब कर दिया गया है लेकिन अब पूर्व विधायक की मौत एक मिस्ट्री बनकर रह गई है।

सुसाइड नोट में हुआ ये खुलासा

पहले शक जताया जा रहा था की पत्नी से विवाद होने के चलते पूर्व विधायक ने यह कदम उठाए हो लेकिन विधायक का जो सुसाइड नोट मिला उसमें ऐसी कोई भी बात सामने नहीं आई। उसमें केवल इतना लिखा था कि मुझे कष्ट देने वाले और शोषण करने वाले न तो मुझे लकड़ी दे और ना कोई संवेदना दे।

चुनौती बना सुसाइड केस सुलझाना

पूर्व विधायक ने अपने सुसाइड नोट में किसी पर भी शक नहीं जताया। ऐसे में अब यह मौत का राज खुलना पुलिस के लिए भी एक चुनौती का काम बन चुका है। आपको बता दे कि परिवार को बिल्कुल भी ऐसा शक नहीं था कि विवेक ऐसा कदम उठाएंगे। क्योंकि मौत के एक दिन पहले वह भीलवाड़ा से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होने के लिए भी गए थे।

यह भी पढ़ें: मजदूरी कर बनाई दाल बाटी, ये है आईपीएल की टॉप टीम राजस्थान रॉयल्स

खाने का सैंपल भी लिया

बताया जा रहा है कि जब परिजन विवेक को अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया लेकिन अंदेशा है कि उनकी मौत 8 से 10 घंटे पहले ही हो चुकी थी। अब पुलिस और मेडिकल टीम विवेक द्वारा रात को खाए गए खाने का भी सैंपल लगी। फिलहाल अभी पूरे मामले में पुलिस जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

यह भी पढ़ें: एक दो रुपए की चिल्लर लेकर नामांकन फार्म भरने पहुंचा उम्मीदवार, गिनते गिनते थक गए कर्मचारी

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी