Suicide नोट मिलने के बाद भी उलझी है Congress के पूर्व विधायक की मौत की कहानी, ऐसी लिखी है बात

अंतिम संस्कार के बाद भी राजस्थान के पूर्व विधायक की मौत से पर्दा नहीं उठा है। उन्होंने सुसाइड से पहले एक नोट भी लिखा था। जो पुलिस के हाथ लगा है। लेकिन उससे भी यह क्लियर नहीं हो रहा है कि आखिर वह कौन सी वजह थी जिसके कारण उन्होंने मौत को गले लगाया।

 

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की मांडलगढ़ विधानसभा सीट से विधायक रहे विवेक धाकड़ की मौत अभी भी रहस्य बनी हुई है। हालांकि अब तक की इन्वेस्टीगेशन में सामने आया है कि उनके द्वारा हाथ की नस काटने से उनकी मौत हुई है। लेकिन अब इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है क्योंकि उनके गले पर भी फंदे के निशान मिले हैं। हालांकि उनका अंतिम संस्कार अब कर दिया गया है लेकिन अब पूर्व विधायक की मौत एक मिस्ट्री बनकर रह गई है।

सुसाइड नोट में हुआ ये खुलासा

Latest Videos

पहले शक जताया जा रहा था की पत्नी से विवाद होने के चलते पूर्व विधायक ने यह कदम उठाए हो लेकिन विधायक का जो सुसाइड नोट मिला उसमें ऐसी कोई भी बात सामने नहीं आई। उसमें केवल इतना लिखा था कि मुझे कष्ट देने वाले और शोषण करने वाले न तो मुझे लकड़ी दे और ना कोई संवेदना दे।

चुनौती बना सुसाइड केस सुलझाना

पूर्व विधायक ने अपने सुसाइड नोट में किसी पर भी शक नहीं जताया। ऐसे में अब यह मौत का राज खुलना पुलिस के लिए भी एक चुनौती का काम बन चुका है। आपको बता दे कि परिवार को बिल्कुल भी ऐसा शक नहीं था कि विवेक ऐसा कदम उठाएंगे। क्योंकि मौत के एक दिन पहले वह भीलवाड़ा से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होने के लिए भी गए थे।

यह भी पढ़ें: मजदूरी कर बनाई दाल बाटी, ये है आईपीएल की टॉप टीम राजस्थान रॉयल्स

खाने का सैंपल भी लिया

बताया जा रहा है कि जब परिजन विवेक को अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया लेकिन अंदेशा है कि उनकी मौत 8 से 10 घंटे पहले ही हो चुकी थी। अब पुलिस और मेडिकल टीम विवेक द्वारा रात को खाए गए खाने का भी सैंपल लगी। फिलहाल अभी पूरे मामले में पुलिस जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

यह भी पढ़ें: एक दो रुपए की चिल्लर लेकर नामांकन फार्म भरने पहुंचा उम्मीदवार, गिनते गिनते थक गए कर्मचारी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara