मेले में मस्ती करते हुए झूले रहे थे: डिजनीलैंड में केबल टूटी तो 30 फीट नीचे धड़ाम से गिरे बच्चे, मची चीख-पुकार

राजस्थान के अजमेर जिले में चल रहे मेले में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया। जब अजमेर में बने डिज्नीलैंड में मंगलवार को केबल टूटने से एक झूला अचानक 30 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। जिसमें कई बच्चे और लोग नीचे धड़ाम से गिर गए।

अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह मेले के दौरान कई लोग मनोरंजन के लिए झूले में बैठे थे। झूला कभी ऊपर तो कभी नीचे जा रहा था। लेकिन एक बार अचानक झूला ऊपर तो चला गया और फिर नीचे धड़ाम से गिरा। लोगों को समझ ही नहीं आया कि आखिर हुआ क्या धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे तो पता चला कि 15 लोग इस हादसे में घायल हो गए। झूले के गिरने की यह पूरी घटना वहां खड़े एक शख्स ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड की। जिसका अब वीडियो वायरल हो रहा है।

लोग बोले-हादसे को आंखों से देखना किसी दर्द भरे मंजर से कम नहीं था

Latest Videos

दरअसल अजमेर के कुंदन नगर इलाके में डिज्नीलैंड में 27 फरवरी से मेले की शुरुआत हुई। मेले में आने वाले लोगों के लिए एक से बढ़कर एक झूले लगाए गए। इन्हीं में से एक झूला है टावर। इसमें करीब 25 लोग बैठे थे। झूला ऊपर तो चला गया लेकिन अचानक केवल टूट गई और झूला ऐसे किए से नीचे जा गिरा। हालांकि इस हादसे में किसी भी शख्स की मौत नहीं हुई लेकिन लोगों का कहना है कि इस पूरे हादसे को आंखों से देखना किसी दर्द भरे मंजर से कम नहीं था।

कई मासूम बच्चे भी झूल रहे थे झूला-गिरा तो चीखने लोग

इस घटना में घायल होने वाले में से केवल 5 लोग ही ऐसे हैं जिनकी उम्र 18 साल से ज्यादा है। इसके अलावा कई बच्चे हैं। बच्चे तो इस हादसे में इस कदर घायल हुए कि उन्हें गोद में लेकर हॉस्पिटल पहुंचाना पड़ा। डॉक्टर्स का कहना है कि किसी के जबड़े में चोट लगी है तो किसी के रीड की हड्डी में फ्रैक्चर जैसी बात भी सामने आई है। वही इस पूरी घटना में आयोजकों की लापरवाही भी सामने आई है। जिनका कहना है कि उन्होंने झूले की फिटनेस की चेकिंग करवानी थी। जबकि हकीकत यह है कि झूले की फिटनेस चेक ही नहीं करवाई गई थी। वहीं देर रात से झूला कंट्रोल भी फरार है।

 

यह भी पढ़ें-मां अंधी और बच्चा पटरी पर गिर गया-सामने से आ रही थी ट्रेन, चमत्कारिक वाले वीडियो को VVS लक्ष्मण ने किया शेयर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?