मंगलवार देर रात 10.15 बजे भूकंप इतनी तेजी से आया कि लोग खौफ में आ गए। लोगों चीखते हुए अपने घरों से सड़क पर जमा हो गए। यह भूकंप चीन पाकिस्तान, किर्गिस्तान पाकिस्तान सहित करीब छह देशों में आया। पाकिस्तान में 9 और अफगानिस्तान में दो लोगों की मौत हो गई।
जयपुर. बीती रात अफगानिस्तान में जमीन से करीब डेढ़ सौ किलोमीटर नीचे आए भूकंप के चलते चीन पाकिस्तान, किर्गिस्तान पाकिस्तान सहित करीब छह देशों में भूकंप के तेज झटके आए। करीब 15 से 20 सेकंड तक आए भूकंप के लगातार झटको से पूरी धरती कांप उठी। भारत देश में उत्तराखंड,राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा नई दिल्ली, हिमाचल प्रदेश ,जम्मू कश्मीर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
जब लोग रात को घर छोड़कर बाहर भागने लगे
वहीं यदि बात कही राजस्थान की तो यहां अफगानिस्तान की तरफ लगते हैं राजू बीकानेर जोधपुर कोटा अलवर गंगानगर अजमेर झुंझुनू सीकर सहित कई शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हुए 3 लोग घरों को छोड़कर खुले मैदान की तरफ उड़ने लगे। भूकंप भले ही रात 10:15 बजे के करीब आया हो लेकिन रात करीब 12:00 बजे के बाद लोग घरों में गए। जिनका कहना था कि भूकंप यदि वापस आ गया तो क्या होगा। जयपुर में रहने वाली युवती सरोज ने बताया कि वह डेढ़ करोड़ रुपए के फ्लैट में रह रही है। लेकिन जैसे ही भूकंप आया तो वह उसे छोड़कर बाहर आ गई क्योंकि यदि जिंदगी ही नहीं रही तो उससे फ्लैट का क्या करेगी। भले ही बिल्डिंग कितनी सुरक्षित क्यों ना हो लेकिन खुद का जीवन खुद के हाथ में ही हैं।
6.6 की स्पीड से आया था भूकंप...इसलिए इसका असर ज्यादा
यदि बात करें इस भूकंप के केंद्र की तो यह अफगानिस्तान में करीब जमीन से डेट 150 किलोमीटर नीचे था। हालांकि केंद्र इतना नीचे होने के बाद भी इसकी तीव्रता 6.6 मापी गई। ऐसे में इसका असर ज्यादा रहा। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि भूकंप की रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 7 से ज्यादा होती तो यह तब आईल वालों लाने वाला हो सकता था। हालांकि गनीमत रही कि इसकी तीव्रता कम थी। हालांकि राजस्थान में इस भूकंप से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ लेकिन देश के कई अन्य इलाकों में छुटपुट घटनाएं सामने आई है।