
जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अकसर अपने मिलनसार व्यवहार के कारण मीडिया की सुर्खियों में आ जाते हैं। उनका एक वीडियो इस समय चर्चा में है, जिसमें वे एक चौथी क्लास के बच्चे के साथ वीडियो पर चर्चा करते दिखे। अर्जुन खेमपुर स्थित आलोक दीप स्कूल में पढ़ता है। जानिए आखिर मामला क्या था?
यह है उदयपुर के खेमपुर का रहने वाला अर्जुन गाडरी। चौथी क्लास में पढ़ने वाले अर्जुन को प्रदेश के सभी 50 जिलों के नाम रटे हुए हैं। जब उसने फर्राटे से इनके नाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सुनाए, तो वे बहुत प्रभावित हुए। यह वाक्या मंगलवार(21 मार्च) को सामने आया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अर्जुन से कई सारी बातें कीं। उसके परिवार के बारे में पूछा। गहलोत ने यह भी पूछा कि उसे कोई तकलीफ तो नहीं है। अर्जुन ने मुस्कराकर जवाब दिया कि नहीं। आखिर में गहलोत ने बच्चे से कहा कि उन्हें बातचीत करके अच्छा लगा।
मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अर्जुन को वीडियो कॉल किया था। गहलोत ने कहा कि तुमसे बातचीत करके बहुत अच्छा लगा। जब अर्जुन ने उन्हें प्रदेश के 50 जिलों के नाम फटाफट सुना डाले, तो गहलोत उससे प्रभावित हुए। गहलोत ने कहा कि उन्हें अच्छा लगा कि इतनी छोटी सी उम्र में वो पूरे प्रदेश का विजन रखता है। गहलोत ने कहा कि तुमने इतनी सी उम्र में प्रदेश के सभी जिलों के नाम याद कर लिए। इसलिए मुझे लगा मैं तुम्हें आशीर्वाद दूं।
मुख्यमंत्री गहलोत ने अर्जुन से उसके पिताजी के काम के बारे में भी पूछा। अर्जुन ने बताया कि उसके पिता पेट्रोल पंप पर काम करते हैं। गहलोत ने उसके भाई-बहनों के बारे में भी पूछा। अर्जुन ने बताया कि वो दो भाई हैं। कोई बहन नहीं है।
गहलोत ने अर्जुन से यह भी पूछा कि वे उसके लिए क्या कर सकते हैं? पढ़ाई में कोई प्रॉब्लम तो नहीं आ रही है? अर्जुन ने जवाब दिया कि नहीं सर, कोई समस्या नहीं आ रही। इसके बाद गहलोत ने अर्जुन से 50 जिलों के नाम पूछे।
अशोक गहलोत ने twitter पर वीडिया शेयर करते हुए लिखा-नए जिलों एवं संभागों की घोषणा के अगले दिन ही इनके नाम याद कर सुनाते कक्षा 4 के विद्यार्थी अर्जुन गाडरी का वीडियो वायरल हुआ था। आज वीडियो कॉल के माध्यम से इस प्यारे बच्चे से बात कर आशीर्वाद दिया।
बता दें कि हाल में बने नए जिलो के बाद राजस्थान में 50 जिले हो गए हैं- दौसा, सीकर, अलवर, झुंझुनूं, जालोर, पाली, सिरोही, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, भरतपुर, सवाई माधोपुर, करौली, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, नागौर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना, कुचामन, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी, कोटपुतली, खैरतल, नीमकाथाना, फलोदी, सलूंबर, सांचौर और शाहपुरा।
यह भी पढ़ें
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।