नेतागिरी नशा है, कई सरकारी कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ राजनीति की राह पकड़ी

राजनीति ऐसा नशा है कि एक बार चढ़ जाए तो जल्दी उतरता नहीं है। राजस्थान के कई ऐसे सरकारी कर्मचारी हैं जिन्होंने नौकरी छोड़कर राजनीति शुरू कर दी और चुनाव भी जीते। कई ऐसे हैं जिन्होंने चार-चार बार विधायक चुनाव में जीत हासिल की हैं। 

Yatish Srivastava | Published : Oct 31, 2023 7:09 AM IST

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने में अब करीब 26 दिन का समय बचा हुआ है। 26 वें दिन राजस्थान में मतदान होना है। इस बार कई दिग्गज नेता चुनावी मैदान में हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि चुनाव लड़ने का चस्का केवल नेताओं को ही नहीं, सरकारी कर्मचारियों को भी है। वह भी ऐसा कि नेतागिरी के लिए उन्होंने अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़ दी और राजनीति की राह पर चल पड़े।

हाड़ौती से 6 सरकारी कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ चुनाव लड़ा
राजस्थान के हाड़ौती इलाके से करीब 6 सरकारी कर्मचारी ऐसे रहे जिन्होंने नौकरी छोड़कर चुनाव लड़ा और विधायक भी बने। इस लिस्ट में पहला नाम है ललित किशोर चतुर्वेदी का जो उच्च शिक्षा विभाग में प्रोफेसर थे। पहली बार तो इन्होंने 1977 में चुनाव लड़ा और फिर इसके बाद 1980 से लेकर 1990 और फिर 1993 में विधायक के पद का चुनाव जीता। वहीं कैबिनेट मंत्री और राज्यसभा सांसद की जिम्मेदारी भी संभाली।

Latest Videos

पढ़ें भाजपा नेता किरोड़ीलाल मीणा ने जन्मदिन पर जनता से मांगा ये तोहफा

कोटा के शिक्षक बन गए नेता
इसी तरह कोटा की पीपल्दा विधानसभा सीट से हीरालाल आर्य पहले टीचर थे लेकिन उन्होंने वर्ष 1977 में चुनाव लड़ा और जीते भी। उसके बाद 1980 से 1993 तक वे राजनीति में सक्रिय हो गए और चुनाव भी लगातार जीता। हीरालाल चार बार विधायक रहे। वहीं इसी सीट से प्रभुलाल महावर को साल 2003 में मौका दिया गया जो इरीगेशन डिपार्टमेंट के सहायक इंजीनियर थे। उन्होंने 415 वोटो से चुनाव जीता।

बैंक की नौकरी छोड़ चुनाव लड़े
बाबूलाल वर्मा भी बैंक की नौकरी छोड़कर 1993 में चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। फिर इसके बाद 2003 और 2013 में भी केशोरायपाटन से विधायक चुने गए। इसी तरह सीएल प्रेमी, रामपाल मेघवाल भी नौकरियां छोड़कर चुनाव लड़े और जीत हासिल की। वहीं इस बार इस इलाके के डॉ. दुर्गा शंकर सैनी सहित अन्य कर्मचारी चुनाव लड़ने के मूड में है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: मुंबई, महाराष्ट्र में रमेश चेन्निथला और नाना पटोले द्वारा प्रेस वार्ता
Ayodhya Deepotsav: हेलीकॉप्टर से उतरे प्रभु राम, CM योगी ने खुद खींचा रथ और किया राज्याभिषेक
Diwali 2024: दिवाली पर संध्या पूजा से लेकर लक्ष्मी पूजन तक, जानें सभी शुभ मुहूर्त
LIVE: अयोध्या धाम में भव्य दीपोत्सव- 2024
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया