मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी खुद के वोटर को रिझाने के लिए 2 साल पहले हुई बजट घोषणा के मूर्त रूप को शुरू करने जा रहे हैं। जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं हैं।
जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में अब 2 महीने से भी काम का समय बचा हुआ है। करीब 1 महीने के भीतर आचार संहिता लगने वाली है। ऐसे में सरकार और सरकार के नेता लगातार अपने-अपने इलाकों में जाकर सरकारी फंड से बने प्रोजेक्ट्स और अन्य कामों का शिलान्यास कर रहे हैं।
2 साल पहले हुई बजट घोषणा को पूरी करने जा रहे गहलोत
इसी बीच प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी खुद के वोटर को रिझाने के लिए 2 साल पहले हुई बजट घोषणा के मूर्त रूप को शुरू करने जा रहे हैं। जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं हैं। हम बात कर रहे हैं राजस्थान में बने सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर और ऑडिटोरियम की। जो जोधपुर में बना है। आपको बता दे कि यह एरिया में जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम से भी काफी ज्यादा बड़ा है।
जानिए जोधपुर में बनने वाले इस कन्वेंशन सेंटर की खासियत
दरअसल, जोधपुर में कन्वेंशन सेंटर बनाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साल 2021 के बजट में इसकी घोषणा की थी इसके बाद करीब 2 साल लग जाने में कन्वेंशन सेंटर का काम पूरा हुआ है। आपको बता दे कि इस कन्वेंशन सेंटर में ऑडिटोरियम में एक साथ करीब 1500 से ज्यादा लोग बैठ सकते हैं इतना ही नहीं एक बार में इस पूरे कन्वेंशन सेंटर में करीब 500 लोग रह भी सकते हैं। मुख्यमंत्री आगामी दो से तीन सप्ताह में इसका लोकार्पण करेंगे।
एक बार में 1000 से ज्यादा गाड़ियां हो सकती हैं खड़ी
आपको बता दे कि इस केंद्र का निर्माण जोधपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा करवाया गया है। कन्वेंशन सेंटर में दो सेमिनार हॉल, दो कॉन्फ्रेंस हॉल, दो बैंक्विट हॉल, दो डॉरमेट्री और 50 से ज्यादा ग्रीन रूम तैयार है। इसके अतिरिक्त कन्वेंशन सेंटर में स्टूडियो, फोटोग्राफी रिहर्सल सहित अलग-अलग कामों के लिए रूम बनाए गए हैं। वहीं इसकी पार्किंग इतनी ज्यादा बड़ी है कि एक बार में 1000 से ज्यादा गाड़ियां खड़ी हो सकती है।