
जयपुर. राजधानी जयपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा जिसमें युवक और युवती बाइक पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि दोनों बिना हेलमेट लगाकर तो सफर कर ही रहे हैं और साथ ही एक दूसरे को लिप किस भी कर रहे है।
कपल का रोमांस बना इंटरनेट पर चर्चा का विषय
अभी यह वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है। अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। कोई इसे जयपुर पुलिस की विफलता बता रहा है तो कोई कह रहा है कि ऐसे लोगों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। हालांकि यह पूरा मामला संज्ञान में आने के बाद जयपुर की ट्रैफिक पुलिस ने बाइक के नंबरों के आधार पर युवक की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर भाई को जप्त किया जाएगा।
प्रेमिका को बाइक की टंकी पर बैठकर किया रोमांस
आपको बता दे कि राजधानी जयपुर में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले राजधानी जयपुर में ही मार्च महीने में भी एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें युवक तो बाइक चला रहा था और उसने अपनी प्रेमिका को बाइक की टंकी पर बैठकर उसकी दोनों टांगें अपनी टांगों पर रखी हुई थी। जब यह वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने नंबरों के आधार पर आरोपियों का पता लगाया और फिर उसे गिरफ्तार कर उसकी बाइक को जप्त कर लिया।
आखिरकार पुलिस इस पूरे मामले में क्या कार्रवाई करती है
वहीं आपको बता दे कि पूरे मामले को लेकर जयपुर की ट्रैफिक पुलिस की सफलता भी सामने आई है। क्योंकि राजधानी जयपुर में जगह-जगह सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात किए जाते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी ऐसी घटना आए दिन होती है। अब देखना होगा कि आखिरकार पुलिस इस पूरे मामले में क्या कार्रवाई करती है।
वीडियो में देखिए कपल चुम्मा-चाटी करता हुआ…
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।