नूंह हिंसा: कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी के बाद राजस्थान के मेवात क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ी, जवान तैनात

नूंह दंगे भड़काने के आरोप में हरियाणा के कांग्रेस विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद से नूंह और राजस्थान के बॉर्डर इलाके में बवाल की आशंका को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

भरतपुर।  राजस्थान से गिरफ्तार किए गए हरियाणा के कांग्रेस विधायक मामन सिंह के अरेस्ट होने के बाद अब हरियाणा के नूूंह और मेवात इलाके में टेंशन बढ़ा गई है। पुलिस ने नूंह में धारा 144 लगाने के बाद अब राजस्थान में स्थित मेवात इलाके में भी सुरक्षा बढ़ा दी है। 

भरतपुर में इंटरनेट बंद
दरअसल मेवात इलाका राजस्थान और हरियाणा के बीच है। आधा हिस्सा हरियाणा में है जिसमें नूंह और आसपास के जिले है। वहीं राजस्थान के भरतपुर और आसपास के जिलों में मेवात क्षेत्र है। हरियाणा में सख्ती के बाद अब राजस्थान के भरतपुर में भी सख्ती शुरू कर दी गई है। नूंह और आसपास के प्रभावित इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

Latest Videos

पढ़ें. नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार, जयपुर में पुलिस ने पकड़ा, नूंह में धारा 144 लागू

मेवात इलाके में पेट्रोलिंग के साथ सुरक्षा बढ़ी
भरतपुर और आसपास के जिलों में सुरक्षा बढ़ाने के साथ अब पुलिस की पेट्रोलिंग शुरू कर दी गई है। भरतपुर में बॉर्डर इलाके में हथियारबंद जवान लगाए गए हैं और साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस की खासी नजर है। सोशल मीडिया के जरिए अशांति फैलाने वालों पर भी पुलिस की नजर है। नूंह में हुई हिंसा के बाद भरतपुर और नूंह से अब तक 330 से ज्यादा लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है।

नूंह में भड़का था दंगा
दरअसल हरियाणा के नूंह में पिछले दिनों ब्रज मंडल यात्रा के दौरान जो दंगे भड़के थे उसी मामले में विधायक की गिरफ्तारी की गई है। इन दंगों में सात लोगों की जान चली गई थी। 100 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। करोड़ों की सरकारी और निजी सम्पत्ति को आग के हवाले कर दिया गया था। इस हिंसा के बाद पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा केस भी दर्ज किए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़