
भरतपुर। राजस्थान से गिरफ्तार किए गए हरियाणा के कांग्रेस विधायक मामन सिंह के अरेस्ट होने के बाद अब हरियाणा के नूूंह और मेवात इलाके में टेंशन बढ़ा गई है। पुलिस ने नूंह में धारा 144 लगाने के बाद अब राजस्थान में स्थित मेवात इलाके में भी सुरक्षा बढ़ा दी है।
भरतपुर में इंटरनेट बंद
दरअसल मेवात इलाका राजस्थान और हरियाणा के बीच है। आधा हिस्सा हरियाणा में है जिसमें नूंह और आसपास के जिले है। वहीं राजस्थान के भरतपुर और आसपास के जिलों में मेवात क्षेत्र है। हरियाणा में सख्ती के बाद अब राजस्थान के भरतपुर में भी सख्ती शुरू कर दी गई है। नूंह और आसपास के प्रभावित इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
मेवात इलाके में पेट्रोलिंग के साथ सुरक्षा बढ़ी
भरतपुर और आसपास के जिलों में सुरक्षा बढ़ाने के साथ अब पुलिस की पेट्रोलिंग शुरू कर दी गई है। भरतपुर में बॉर्डर इलाके में हथियारबंद जवान लगाए गए हैं और साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस की खासी नजर है। सोशल मीडिया के जरिए अशांति फैलाने वालों पर भी पुलिस की नजर है। नूंह में हुई हिंसा के बाद भरतपुर और नूंह से अब तक 330 से ज्यादा लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है।
नूंह में भड़का था दंगा
दरअसल हरियाणा के नूंह में पिछले दिनों ब्रज मंडल यात्रा के दौरान जो दंगे भड़के थे उसी मामले में विधायक की गिरफ्तारी की गई है। इन दंगों में सात लोगों की जान चली गई थी। 100 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। करोड़ों की सरकारी और निजी सम्पत्ति को आग के हवाले कर दिया गया था। इस हिंसा के बाद पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा केस भी दर्ज किए थे।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।