मंगलवार को राजस्थान की करीब 20 जिलों में सुबह से बादल छाए हुए हैं। इधर राजस्थान में मौसम विभाग ने अगले 4 से 5 दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।
जयपुर(Rajasthan). राजस्थान में सोमवार को पूरे दिन बादलों की आवाजाही के बाद जहां तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ। लेकिन मंगलवार को राजस्थान की करीब 20 जिलों में सुबह से बादल छाए हुए हैं। इधर राजस्थान में मौसम विभाग ने अगले 4 से 5 दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। अब होने वाली मावठ की बारिश से जहां फसलों को तो फायदा होगा ही। वहां आमजन को भी कड़ाके की सर्दी का एहसास होने वाला है।
राजस्थान में यदि मंगलवार के तापमान की बात करें तो फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री दर्ज किया गया है। यहां बादलों की आवाजाही के चलते तापमान में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई। सोमवार का तापमान मंगलवार को भी स्थिर रहा। वही जोबनेर में भी यही हालात रहे तो मिला हालांकि माउंट आबू में अभी भी तापमान जमाव बिंदु या उसके नीचे ही रिकॉर्ड किया जा रहा है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक चक्रवात के असर से अब राजस्थान में 27 जनवरी तक कोटा जयपुर भरतपुर बीकानेर संभाग के ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान यहां ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।
बढ़ सकती है राजस्थान में सर्दी
राजस्थान में होने वाली इस मावठ की बारिश के बाद भले ही सर्दी नहीं हो। लेकिन अगले 2 से 3 दिन देश के पहाड़ी इलाकों जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी की संभावना है। ऐसे में वहां से चलने वाली सर्द हवाओं के चलते राजस्थान में एक बार फिर सर्दी का असर पड़ेगा। ऐसे में राजस्थान के मैदानी इलाकों सीकर चूरू झुंझुनू से जयपुर में तापमान में एक बार फिर तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। इस आधार पर कहा जा सकता है कि पूरे जनवरी महीने राजस्थान में तेज सर्दी का एहसास होता रहेगा।