अनोखा रिवाज: इस मंदिर में लगती है भूतों की कचहरी, फैसला सुनाते हैं भगवान

राजस्थान का मेहंदीपुर बालाजी मंदिर भूत-प्रेतों का कोर्ट माना जाता है, जहां विशेष अर्जी से ऊपरी साया उतारा जाता है। जानें, मेहंदीपुर मेले की खासियत और काली मंदिर में लगे तालों की मान्यता।

Surya Prakash Tripathi | Published : Oct 25, 2024 6:04 AM IST / Updated: Oct 25 2024, 01:53 PM IST

मेंहदीपुर बालाजी। राजस्थान का मेहंदीपुर बालाजी पूरे देश में प्रसिद्ध है। मान्यता है कि लोगों के ऊपर से भूत प्रेत के साए को उतारने के लिए अर्जी लगाई जाती है। इतना ही नहीं इस मंदिर को भूत प्रेत का कोर्ट कहा जाता है। जहां भूत प्रेत पेश होते हैं और फिर बालाजी खुद फैसला सुनाते हैं।

कब लगता है मेंहदीपुर का मेला?

यदि बात करें मेहंदीपुर बालाजी की राजधानी जयपुर से करीब 100 किलोमीटर और देश की राजधानी नई दिल्ली से करीब 200 किलोमीटर दूर मेहंदीपुर बालाजी का मंदिर नेशनल हाईवे से 3 किलोमीटर अंदर स्थित है। इस पूरे कस्बे का नाम है मेहंदीपुर है। यहां केवल मंगलवार ही नहीं बल्कि हमेशा हजारों लोग दर्शन करने के लिए आते हैं।

Latest Videos

जिसके ऊपर होता है ऊपरी साया वहां पहुंचने से पहले चल जाता है पता

स्थानीय लोग बताते हैं कि जब भी किसी के ऊपर भूत प्रेत का साया होता है तो उसे मंदिर में लाया जाता है। मंदिर से कुछ दूरी पर ही वह शख्स अजीब हरकतें करने लगता है क्योंकि वह नहीं चाहता कि उसकी मंदिर में पेशी हो। लेकिन लोग उसे पड़कर मंदिर की चौखट पर ले आते हैं। मंदिर की चौखट पर आने के बाद वह अपने आप ही कंट्रोल में आ जाता है।

यहां चीखेते-चिल्लाते नजर आते हैं महिलाएं एवं पुरुष

यदि हम इस मंदिर में दर्शन करने के लिए जाते हैं तो देखते हैं कि यहां पर कई महिलाएं और पुरुष चीखते और चिल्लाते हुए नजर आएंगे क्योंकि उन पर भूत प्रेत का साया रहता है। इसी मंदिर के दूसरे हिस्से में एक भैरव बाबा का मंदिर भी है। जहां पर भैरव बाबा को सर आपकी बोतल चढ़ा कर और सिगरेट जलाकर प्रसन्न किया जाता है।

काली मंदिर में लटक रहे तालों की भी है अलग मान्यता

वहीं इसी मंदिर के नजदीक काली माता का छोटा मंदिर है। जहां पर आपको खूब सारे ताले लटके हुए नजर आएंगे। मान्यता है कि जब कोई भूत प्रेत के साए से परेशान हो तो वह यह मन्नत मांग कर ताला बंद कर जाते हैं तो उनकी मनोकामना पूरी हो जाती है।

 

ये भी पढ़ें...

Udaipur ACB Raid: अधिकारी के घर से करोड़ों की संपत्ति...चौंकाने वाले सामान बरामद

लॉरेंस का छोटा निकला बड़ा उस्ताद...NIA ने घोषित किया 10 लाख का ईनाम, जानें क्यों?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'अब हमारे ही रास्ते पर आ गई है BJP' मुस्कुराकर ये क्या कह गए अखिलेश यादव #Shorts
बाबा सिद्दीकी के बाद बेटे जीशान ने क्यों ज्वाइन किया बीजेपी गठबंधन, पूरा करेंगे पापा का एक सपना
फारूक अब्दुल्ला ने फिर पाकिस्तान को लताड़ा, सुना दी खरी-खरी । Farooq Abdullah on Pakistan
उपचुनाव से पहले ही कांग्रेस ने छोड़ा मैदान, क्या अब BJP के लिए हो जाएगी मुश्किल?
दिवाली पर इन 5 राशि के जातकों पर मेहरबान रहेंगी मां लक्ष्मी, जमकर होगी धनवर्षा