सार

राजस्थान ACB ने उदयपुर में जयमल सिंह राठौड़ के ठिकानों पर छापा मारा, जहां से करोड़ों की प्रॉपर्टी, महंगी गाड़ियां, सोना-चांदी और शराब की बोतलें बरामद की गईं।

उदयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अब लगातार आय से अधिक संपत्ति रखने वाले सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई में लगा हुआ है। टीम के द्वारा उदयपुर में संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी जयमल सिंह राठौड़ के ठिकानों पर दबिश दी गई है। जिससे आय से अधिक संपत्ति रखने वाले सरकारी मुलाजिमों के होश उड़े हुए हैं। लोगों में यह डर घर कर गया है, कि पता नहीं कब उनके ठिकाने पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों की टीम आ धमके और उनकी काली कमाई का खुलासा हो जाए।

जांच के दौरान होटल के मालिक निकले जयमल सिंह राठौड़

उदयपुर में संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी जयमल सिंह राठौड़ के ठिकानों पर दबिश के दौरान लाखों रुपए के जेवरात, करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी, महंगी गाड़ियां और महंगी शराब की बोतल सहित अन्य डॉक्यूमेंट बरामद हुए हैं। इतना ही नहीं जयमल सिंह की उदयपुर में खुद का एक होटल भी है, जिसका नाम मानविलास है। इस होटल को राठौड़ ने लीज पर दिया हुआ था। बताया जा रहा है कि एसीबी ने उदयपुर के अलावा भीलवाड़ा सहित अन्य चार जगह पर दबिश दी।

परिवार के नाम खरीद रखी है कई प्रॉपर्टी

ACB के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि राठौड़ के द्वारा भ्रष्टाचार के जरिए अपने और अपने परिजनों के नाम पर कई प्रॉपर्टी खरीदी गई है, जिनकी कीमत करोड़ों रुपए में। यह सूचना मिलने के बाद सबसे पहले एसीबी टीम के द्वारा इसका सत्यापन करवाया गया और फिर पुष्टि होने के बाद मुकदमा दर्ज करके कोर्ट से वारंट लेकर सर्च किया गया।

13 किग्रा. चांदी व डेढ़ किग्रा. सोना समेत मिलीं ये कीमती वस्तुएं

इस तलाशी में पांच प्लॉट, 13 किग्रा. चांदी, डेढ़ किग्रा. सोना, तीन महंगी गाड़ियां, होटल और एक रूफटॉप रेस्टोरेंट, 100 से ज्यादा महंगी शराब की बोतल, वन्यजीवों के नाखून और पार्ट्स सहित अन्य वस्तुएं बरामद हुई है। फिलहाल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की की टीम पड़ताल में लगी हुई है।

 

ये भी पढ़ें...

लॉरेंस का छोटा निकला बड़ा उस्ताद...NIA ने घोषित किया 10 लाख का ईनाम, जानें क्यों?

स्कूल में हिंसा का चौंकाने वाला मामला...अलवर में छात्र के गाल में घुसी पेंसिल