लॉरेंस बिश्नोई का छोटा निकला बड़ा उस्ताद, NIA ने घोषित किया 10 लाख का ईनाम

NIA ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया। अनमोल, जो मूसेवाला मर्डर केस में आरोपी है, विदेश से गैंग संचालित कर रहा है।

Surya Prakash Tripathi | Published : Oct 25, 2024 5:16 AM IST / Updated: Oct 25 2024, 10:48 AM IST

जयपुर। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी NAI ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के तहत NIA ने लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। अनमोल, जिसे भानु के नाम से भी जाना जाता है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सगा भाई है और वह सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में भी आरोपी है। उस पर राजस्थान में भी रंगदारी मांगने के कई केस दर्ज हैं। वह मूसेवाला मर्डर केस के बाद फर्जी पासपोर्ट के जरिए देश छोड़ने में सफल हो गया था।

लगातार लोकेशन बदल रहा है अनमोल बिश्नोई

2023 में जांच एजेंसियों ने अनमोल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी, जिसके बाद वह फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर भारत से भाग गया। जानकारी के अनुसार अनमोल बिश्नोई अपनी लोकेशन बदलता रहता है। 2023 में उसे केन्या में देखा गया था, जबकि 2024 में वह कनाडा से गैंग संचालन कर रहा है। अनमोल पर हत्या और रंगदारी समेत 18 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Latest Videos

बाबा सिद्दीकी के शूटर्स से स्नैपचैट से जुड़ा था अनमोल

अनमोल के बारे में यह भी पता चला है कि वह बाबा सिद्दीकी के शूटर्स के साथ स्नैपचैट के माध्यम से संपर्क में है और हत्या की सुपारी देने का काम कर रहा है। वर्तमान में वह विदेश में रहकर लॉरेंस के गैंग को संचालित कर रहा है और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर गतिविधियों को अंजाम दे रहा है।

फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भागा था

7 अक्टूबर 2021 को जोधपुर जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद अनमोल ने फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भागने का रास्ता अपनाया। इस साल अप्रैल में सलमान खान की बालकनी पर हुई फायरिंग के मामले की जिम्मेदारी भी अनमोल ने ली थी।

सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी आया था नाम

सिद्धू मूसेवाला की हत्या में अनमोल का नाम सामने आने से उसकी संलिप्तता पर सवाल उठते हैं। बताया जा रहा है कि उसने गोल्डी बरार और रोहित गोदारा के साथ मिलकर विदेश में बैठकर हत्या की योजना बनाई थी। उल्लेखनीय है कि अनमोल उर्फ भानु... लॉरेंस गैंग का अहम हिस्सा है।

 

ये भी पढ़ें...

कातिल मां: शादी के 8 साल बाद पैदा हुए बेटे को ही मार डाला, शॉकिंग हैं वजह

स्कूल में हिंसा का चौंकाने वाला मामला...अलवर में छात्र के गाल में घुसी पेंसिल

Share this article
click me!

Latest Videos

'अब हमारे ही रास्ते पर आ गई है BJP' मुस्कुराकर ये क्या कह गए अखिलेश यादव #Shorts
बाबा सिद्दीकी के बाद बेटे जीशान ने क्यों ज्वाइन किया बीजेपी गठबंधन, पूरा करेंगे पापा का एक सपना
Cyclone DANA को लेकर ओडिशा-बंगाल में हाई अलर्ट - 10 Updates
फारूक अब्दुल्ला ने फिर पाकिस्तान को लताड़ा, सुना दी खरी-खरी । Farooq Abdullah on Pakistan
IAS टीना डाबी ने BJP नेता सतीश पूनिया के सामने 5 बार क्यों झुकाया सिर-Watch Video