
जयपुर। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी NAI ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के तहत NIA ने लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। अनमोल, जिसे भानु के नाम से भी जाना जाता है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सगा भाई है और वह सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में भी आरोपी है। उस पर राजस्थान में भी रंगदारी मांगने के कई केस दर्ज हैं। वह मूसेवाला मर्डर केस के बाद फर्जी पासपोर्ट के जरिए देश छोड़ने में सफल हो गया था।
2023 में जांच एजेंसियों ने अनमोल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी, जिसके बाद वह फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर भारत से भाग गया। जानकारी के अनुसार अनमोल बिश्नोई अपनी लोकेशन बदलता रहता है। 2023 में उसे केन्या में देखा गया था, जबकि 2024 में वह कनाडा से गैंग संचालन कर रहा है। अनमोल पर हत्या और रंगदारी समेत 18 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
अनमोल के बारे में यह भी पता चला है कि वह बाबा सिद्दीकी के शूटर्स के साथ स्नैपचैट के माध्यम से संपर्क में है और हत्या की सुपारी देने का काम कर रहा है। वर्तमान में वह विदेश में रहकर लॉरेंस के गैंग को संचालित कर रहा है और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर गतिविधियों को अंजाम दे रहा है।
7 अक्टूबर 2021 को जोधपुर जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद अनमोल ने फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भागने का रास्ता अपनाया। इस साल अप्रैल में सलमान खान की बालकनी पर हुई फायरिंग के मामले की जिम्मेदारी भी अनमोल ने ली थी।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या में अनमोल का नाम सामने आने से उसकी संलिप्तता पर सवाल उठते हैं। बताया जा रहा है कि उसने गोल्डी बरार और रोहित गोदारा के साथ मिलकर विदेश में बैठकर हत्या की योजना बनाई थी। उल्लेखनीय है कि अनमोल उर्फ भानु... लॉरेंस गैंग का अहम हिस्सा है।
ये भी पढ़ें...
कातिल मां: शादी के 8 साल बाद पैदा हुए बेटे को ही मार डाला, शॉकिंग हैं वजह
स्कूल में हिंसा का चौंकाने वाला मामला...अलवर में छात्र के गाल में घुसी पेंसिल
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।