बालेसर में एक सभा के दौरान पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ से मंच पर माइक छीने जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद मंच पर मौजूद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी नाराजगी जताई। सभा में भी लोगों ने हंगामा किया।
राजस्थान: विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच लगातार सभी दल अलर्ट मोड पर है। इस बीच बुधवार को बालेसर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी एक सभा में पहुंचे। यहां मंच पर बोलने को लेकर खींचतान देखी गई। आलम यह हुआ कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के सामने ही पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ से माइक छीन लिया गया। मंच पर हुई इस खींचतान को लेकर रक्षामंत्री भी नाराज दिखाई दिए और वहां मौजूद लोगों ने भी हंगामा किया।