इस शहर में हुआ चमत्कार: 30 साल से सूखे कुओं में कहां से आ रहा पानी...बना है रहस्य

Published : May 14, 2024, 12:45 PM IST
Miracle happened in Rajasthan

सार

भीषण गर्मी का दौर चल रहा है, नदी-कुएं सब सूखे पड़े हैं। देशभर में पानी की किल्लत है, लेकिन राजस्थान में एक जगह ऐसा चमत्कार हुआ कि 30 सालों से कुओं में अचानक पानी आ गया। गांववाले खुश हैं और मिठाईयां बाट रहे हैं।

अलवर. मामला राजस्थान के अलवर जिले का है। राजस्थान राज्य वैसे ही पूरे देश में रेगिस्तान के रूप में जाना जाता है। गर्मियों में लगभग सभी शहरों में पानी कि किल्लत की खबरें आ रही हैं। लेकिन इस बीच अलवर जिले के ग्रामीण इलाकों में चमत्कार हो रहे हैं। वहां कई सालों से सूखे कुओं में अचानक पानी भर रहा है। मामला अलवर जिले के कठूमर उपखंड के सालवाड़ी और सोखर गावों का है।

गांववाले खुश और मिठाईयां बाट रहे लोग

दरअसल इन गावों में पानी कि किल्लत है। कुएं करीब पच्चीस से तीस साल पहले ही सूख गए थे। लेकिन पिछले दिनों तीन से कुओं में अचानक पानी आ गया। अन्य कुऐ भी रिजार्च हो रहे हैं। गांव वाले खुश है और मिठाईयां बाट रहे हैं। इसे इश्वर का चमत्कार बताया जा रहा है। इस बारे में जिला प्रशासन को भी बताया गया है।

कुएं में झांका तो हो गया चमत्कार

गांव ही एक युवक ने बताया कि रविवार को खेतों के नजदीक मवेशी चरा रहे थे। इस दौरान कुएं के नजदीक पेड़ की छांव में बैठे थे। वहां रखा पत्थर कुएं में फेंका तो कुएं से छपाक की आवाज आने लगी। कुएं में रोशनी की गई तो पता चला कि वह पानी से भर रहा है। गांव के अन्य लोगों को सूचना मिली तो वे भी मौके पर पहुंचे गए। अब यहां पर पूजा पाठ किए गए हैं। ऐसे ही चार से पांच कुएं बताए जा रहे हैं जिनमें पानी भर रहा है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर