इस शहर में हुआ चमत्कार: 30 साल से सूखे कुओं में कहां से आ रहा पानी...बना है रहस्य

भीषण गर्मी का दौर चल रहा है, नदी-कुएं सब सूखे पड़े हैं। देशभर में पानी की किल्लत है, लेकिन राजस्थान में एक जगह ऐसा चमत्कार हुआ कि 30 सालों से कुओं में अचानक पानी आ गया। गांववाले खुश हैं और मिठाईयां बाट रहे हैं।

अलवर. मामला राजस्थान के अलवर जिले का है। राजस्थान राज्य वैसे ही पूरे देश में रेगिस्तान के रूप में जाना जाता है। गर्मियों में लगभग सभी शहरों में पानी कि किल्लत की खबरें आ रही हैं। लेकिन इस बीच अलवर जिले के ग्रामीण इलाकों में चमत्कार हो रहे हैं। वहां कई सालों से सूखे कुओं में अचानक पानी भर रहा है। मामला अलवर जिले के कठूमर उपखंड के सालवाड़ी और सोखर गावों का है।

गांववाले खुश और मिठाईयां बाट रहे लोग

Latest Videos

दरअसल इन गावों में पानी कि किल्लत है। कुएं करीब पच्चीस से तीस साल पहले ही सूख गए थे। लेकिन पिछले दिनों तीन से कुओं में अचानक पानी आ गया। अन्य कुऐ भी रिजार्च हो रहे हैं। गांव वाले खुश है और मिठाईयां बाट रहे हैं। इसे इश्वर का चमत्कार बताया जा रहा है। इस बारे में जिला प्रशासन को भी बताया गया है।

कुएं में झांका तो हो गया चमत्कार

गांव ही एक युवक ने बताया कि रविवार को खेतों के नजदीक मवेशी चरा रहे थे। इस दौरान कुएं के नजदीक पेड़ की छांव में बैठे थे। वहां रखा पत्थर कुएं में फेंका तो कुएं से छपाक की आवाज आने लगी। कुएं में रोशनी की गई तो पता चला कि वह पानी से भर रहा है। गांव के अन्य लोगों को सूचना मिली तो वे भी मौके पर पहुंचे गए। अब यहां पर पूजा पाठ किए गए हैं। ऐसे ही चार से पांच कुएं बताए जा रहे हैं जिनमें पानी भर रहा है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
महाकुंभ 2025 में VIP कल्चर पर VHP ने उठाया सवाल, कहा- श्रद्धालुओं के लिए क्यों खड़ी कर रहे मुश्किलें
महाकुंभ 2025: 2 माह पहले शादी और बन गई किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, अनूठी है ममता वशिष्ठ की कहानी
खो खो विश्व कप 2025 कोच अश्वनी शर्मा बर्मिंघम 2027 संस्करण पर एक्सक्लूसिव
राजस्थान से आए दुकानदारों को खूब पसंद आ रहा महाकुंभ, जमकर हो रही बिक्री