सीकर के बाबा भैरव नाथ ने किया ऐसा चमत्कार, भक्त ने चढ़ा दी 51 KG चांदी का भव्य सिंहासन

Published : Jun 06, 2023, 01:34 PM ISTUpdated : Jun 06, 2023, 06:30 PM IST
Sikar Bhairab Baba Temple

सार

राजस्थान के सीकर जिले में खाटू श्याम बाबा की तरह भैरव बाबा के दर्शन करने देश के अलावा दुनिया भर लोग आते हैं। यहां एक भक्त ने मनोकामना पूरी होने पर 51 किलो के चांदी का सिंहासन चढ़ाया है। जिसकी कीमत करीब 32 लाख रुपए बताई जा रही है।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले से बड़ी खबर है। सीकर जिले में दो मंदिर ऐसे हैं जो देश के अलावा दुनिया भर में फेमस हैं। पहला मंदिर है सीकर के खाटू श्याम बाबा का और दूसरा मंदिर है सीकर के रींगस इलाके में स्थित भैरव बाबा का मंदिर। हर रविवार और त्योंहारों पर भैरव बाबा के मंदिर में लाखों लोग आते हैं। जिनकी मन्नत पूरी होती है वे मन्नत के अनुसार बाबा के भेंट भी चढ़ाते हैं । ऐसे ही एक भक्त ने कमाल कर दिया है। बाबा भैरवनाथ के लिए चांदी का सिंहासन बनाया गया है। 51 किलो के चांदी के इस सिंहासन की कीमत करीब 32 लाख रुपए बताई जा रही है। भक्त ने रविवार को ही ये सिंहासन बाबा को भेंट किया गया है। उसके बाद पूजा पाठ कर बाबा को इस पर विराजमान किया गया है।

सीकर के भैरव बाबा को पजूने आते हैं दुनिया भर से लोग

मंदिर में पूजा पाठ करने वाले हरिश गुर्जर ने बताया कि भैरव बाबा दुनिया भर में पूजे जाते हैं। मंदिर में रविवार को पैर रखने की जगह नहीं रहती। बाबा को प्रसाद के रुपए में मूंग से बने हुए व्यंजनों के अलावा शराब का भी भी भोग लगता है। मंदिर में हर महीने लाखों भक्त आते हैं जो दानपेटी में अपने श्रृद्धा के अनुसार दान भी देते हैं । लेकिन रविवार को आए एक अनोखे भक्त ने बाबा के लिए विशेष सिंहासन बनवाया है। चांदी और रत्नों से जड़े हुए इस सिंहासन पर बाबा को विराजित भी कर दिया गया है। भक्त की पहचान सार्वजनिक करने के लिए भक्त ने इंकार कर दिया है।

अकाल मृत्यु हरने वाले हैं बाबा भैरव नाथ

गौरतलब है कि भैरू बाबा को काल भैरव कहा जाता है और अकाल मृत्यु को भैरव बाबा हर लेता है । वही भक्तों की हर मनोकामना पूरी करता है। देशभर से बाबा के भक्त अपने नौनिहालों के जात जडूला उतारने आते हैं। इसके साथ ही अपने नए दांपत्य जीवन की शुरुआत यहीं से धोक लगाकर करते हैं। इस अवसर पर भैरव मंदिर पुजारी ग्यारसी लाल भोपा, फूलचंद गुर्जर, हरिराम गुर्जर, गोपाल सिंह गुर्जर, गोपाल लाल, जैसा राम सहित पुजारी परिवार ने भामाशाह भक्त का आभार जताया।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत
Jaipur Weather Today: मकर संक्रांति पर जयपुर में शीतलहर का रेड अलर्ट, रहेगा घना कोहरा