भरतपुर में लुटेरों ने बीती रात बड़ा कांड कर दिया। पिकअप वैन से आए लुटेर एटीएम ही उखाड़ ले गए। एसबीआई के इस एटीएम में 35 लाख रुपये होने की बात बताई जा रही है।
भरतपुर। अपराध के मामले में राजस्थान के टॉप 3 जिलों में शामिल भरतपुर में देर रात बड़ी घटना हो गई। लुटेरे नोटों से भरा एसबीआई का एटीएम ही उखाड़ ले गए। आज सवेरे जब पुलिस को सूचना मिली तो टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। भरतपुर जिले के गोपालगढ़ थाना इलाके स्थित एटीम में 35 लाख रुपये भरे थे।
35 लाख रुपये भरे गए थे एटीएम में
बैंक अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि दो-तीन दिन पहले ही इस एटीएम में 35 लाख रुपये भरे गए थे, ताकि 1 तारीख से लेकर 10 तारीख तक सरकारी और प्राइवेट कर्मचारी एटीएम से अपनी सैलरी आसानी से निकल सकें, लेकिन शातिर बदमाश पूरे एटीएम को ही उखाड़ ले गए।
पढ़ें, पाली में ज्वैलरी शॉप से एक करोड़ की लूट, बैंककर्मी बनकर आए बदमाश दो किलो सोना लेकर फरार
पिकअप वैन में आए थे 4 से 5 लुटेरे
पुलिस ने बताया कि पिकअप वैन में आए 4 से 5 लुटेरों ने पहले तो सीसीटीवी कैमरे को नष्ट कर दिया। उसके बाद एटीएम को उखाड़कर पिकअप में डालकर ले गए। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से उनकी लोकेशन मिली है। इसी आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। एटीएम में 35 लाख रुपए से ज्यादा कैश होने की जानकारी सामने आ रही है।
पढ़ें, भरतपुर पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को मारी गोली, दिनदहाड़े ज्वेलर से लूट का किया था प्रयास
एटीएम में गार्ड भी नहीं था तैनात
एसबीआई के इस एटीएम में न तो गार्ड की तैनाती की गई थी और न ही एटीएम लगाए जाने से संबंधित जानकारी पुलिस को दी गई थी। कल रात जिस समय एटीएम लूटा गया उसे समय वहां पुलिस की गश्त भी मौजूद नहीं थी। फिलहाल पुलिस एटीएम लुटेरों की जांच कर रही है।
बढ़ रहीं अपराध की घटनाएं
गहलोत सरकार पुलिस और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए सख्त कानून की बात कर रही है लेकिन प्रदेश में अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। महिलाओं के साथ हो रही हिंसा के साथ हत्या और लूट की घटनाओं को भी अपराधी अंजाम दे रहे हैं।