कातिल बीवी: जान मोहम्मद को शाहजहां ने मार डाला, करने लगी थी बेइंतहा मोहब्बत

Published : May 10, 2024, 09:17 AM ISTUpdated : May 10, 2024, 01:19 PM IST
Miya Biwi Me Jhagde

सार

पति जान मोहम्मद और बीवी शाहजहां दोनों निकाह के बाद यूपी के पीलीभीत से जयपुर रहने आए थे। लेकिन पत्नी का पड़ोसी से इश्क शुरू हो गया और वह रोज रात को प्रेमी के साथ मौज करने लगी। एक दिन जब पति ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ा तो बात कत्ल तक जा पहुंची।

जयपुर. यूपी से शादी करने के बाद पति अपनी पत्नी को लेकर रोजगार की तलाश में जयपुर आ गया। रोजगार तलाश करने के बाद काम में जुट गया ताकि गृहस्थी संवार सके और भविष्य सुधार सके। लेकिन इधर पति काम पर जाता और उधर पत्नी पड़ोसी के साथ मौज करती, कभी उसके घर में तो कभी अपने कमरे पर रासलीला चलती। हत्या का यह मामला करधनी थाना इलाके का है। पुलिस ने कल शाम पत्नी और प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है।

पीलीभीत का जान मोहम्मद को जयपुर में शाहजहां ने मार डाला

पुलिस ने बताया कि पीलीभीत, यूपी का रहने वाला जान मोहम्मद करीब तीन से चार साल पहले पत्नी शाहजहां को लेकर जयपुर आ गया था। इस दौरान वह काम पर जाता तो पड़ोसी धमेन्द्र पासवान के साथ शाहजहां का प्रेम प्रसंग हो गया। पति ने कई बार दोनो को हम बिस्तर होते हुए भी पकड़ा। इसी बात को लेकर पति और पत्नी में विवाद होता रहा लेकिन पत्नी अपने अवैध संबध छोड़ने को तैयार नहीं थी। दो अप्रेल को भी यही हुआ। जान मोहम्मद काम से जल्दी घर आ गया तो अंदर शाहजहां के साथ पड़ोसी धमेन्द्र पासवान मौज कर रहा था।

पति का मर्डर करके लाश सीवर में फिकवा दी...

पति और पत्नी में इतना विवाद हुआ कि उसी रात पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार दिया और घर के नजदीक ही सीवर टैंक में फेंक दिया। सीवर टैंक की सफाई कुछ दिन पहले ही हुई थी, तो शाहजहां को लगा कि अब चार से पांच महीने सीवर टेंक की सफाई नहीं होगी तो शव गल जाएगा। ऐसे में वह सीवर चेंबर पर हर रोज इत्र का पानी डालती रही। लेकिन दो दिन पहले इत्र का पानी डालना भूल गई तो सीवर से बदबू आने लगी। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव निकलवाया और जांच करती हुई शारजहां तक जा पहुंची। शारजहां और धमेन्द्र महावर को अरेस्ट कर लिया गया है। दो रविवार को शहर से भागने की तैयारी कर रहे थे।

 

यह भी पढ़ें-कोटा से खतरनाक खबर: पिता ने अपने हाथ से 10 साल के बेटे के काट डाला, फिर पत्नी पर बरपाया कहर

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट