कातिल बीवी: जान मोहम्मद को शाहजहां ने मार डाला, करने लगी थी बेइंतहा मोहब्बत

पति जान मोहम्मद और बीवी शाहजहां दोनों निकाह के बाद यूपी के पीलीभीत से जयपुर रहने आए थे। लेकिन पत्नी का पड़ोसी से इश्क शुरू हो गया और वह रोज रात को प्रेमी के साथ मौज करने लगी। एक दिन जब पति ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ा तो बात कत्ल तक जा पहुंची।

जयपुर. यूपी से शादी करने के बाद पति अपनी पत्नी को लेकर रोजगार की तलाश में जयपुर आ गया। रोजगार तलाश करने के बाद काम में जुट गया ताकि गृहस्थी संवार सके और भविष्य सुधार सके। लेकिन इधर पति काम पर जाता और उधर पत्नी पड़ोसी के साथ मौज करती, कभी उसके घर में तो कभी अपने कमरे पर रासलीला चलती। हत्या का यह मामला करधनी थाना इलाके का है। पुलिस ने कल शाम पत्नी और प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है।

पीलीभीत का जान मोहम्मद को जयपुर में शाहजहां ने मार डाला

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि पीलीभीत, यूपी का रहने वाला जान मोहम्मद करीब तीन से चार साल पहले पत्नी शाहजहां को लेकर जयपुर आ गया था। इस दौरान वह काम पर जाता तो पड़ोसी धमेन्द्र पासवान के साथ शाहजहां का प्रेम प्रसंग हो गया। पति ने कई बार दोनो को हम बिस्तर होते हुए भी पकड़ा। इसी बात को लेकर पति और पत्नी में विवाद होता रहा लेकिन पत्नी अपने अवैध संबध छोड़ने को तैयार नहीं थी। दो अप्रेल को भी यही हुआ। जान मोहम्मद काम से जल्दी घर आ गया तो अंदर शाहजहां के साथ पड़ोसी धमेन्द्र पासवान मौज कर रहा था।

पति का मर्डर करके लाश सीवर में फिकवा दी...

पति और पत्नी में इतना विवाद हुआ कि उसी रात पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार दिया और घर के नजदीक ही सीवर टैंक में फेंक दिया। सीवर टैंक की सफाई कुछ दिन पहले ही हुई थी, तो शाहजहां को लगा कि अब चार से पांच महीने सीवर टेंक की सफाई नहीं होगी तो शव गल जाएगा। ऐसे में वह सीवर चेंबर पर हर रोज इत्र का पानी डालती रही। लेकिन दो दिन पहले इत्र का पानी डालना भूल गई तो सीवर से बदबू आने लगी। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव निकलवाया और जांच करती हुई शारजहां तक जा पहुंची। शारजहां और धमेन्द्र महावर को अरेस्ट कर लिया गया है। दो रविवार को शहर से भागने की तैयारी कर रहे थे।

 

यह भी पढ़ें-कोटा से खतरनाक खबर: पिता ने अपने हाथ से 10 साल के बेटे के काट डाला, फिर पत्नी पर बरपाया कहर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य