कौन हैं मौत के मुंह से निकली ये यंग खूबसूरत MLA, जिन्हें कहना पड़ा-'बच गई, वर्ना भगवान के पास होती पक्का या ICU में'

Published : Apr 17, 2023, 07:02 AM IST

ये हैं ओसिया से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा अकसर मीडिया की सुर्खियों में रहने वालीं दिव्या मदेरणा अपने कुछ tweet से फिर चर्चा में हैं। 16 अप्रैल को उन्होंने दो वीडियो ट्वीट किए। ये ट्वीट उन पर हुए हमले से जुड़े हैं।

PREV
18

जोधपुर. ये हैं ओसिया से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा अकसर मीडिया की सुर्खियों में रहने वालीं दिव्या मदेरणा अपने कुछ tweet से फिर चर्चा में हैं। 16 अप्रैल को उन्होंने दो वीडियो ट्वीट किए। ये ट्वीट उन पर हुए हमले से जुड़े हैं। इसमें उन्होंने लिखा कि 10 अप्रैल को उन्हें धमकी मिली और 11 तारीख को उन पर भोपालगढ़ में जानलेवा हमला हुआ। दिव्या ने कहा कि पुलिस ने सजगता दिखाई, तो मैं बच गई वरना अभी भगवान के पास होती या पक्का आईसीयू में।

28

दिव्या मदेरणा ने पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ पर अपने ऊपर हुए हमले का आरोप लगाया है। दिव्या मदेरणा का कहना है कि 10 अप्रैल को 3 थानों की पुलिस की मौजूदगी में उन्हें धमकी मिली थी।

38

दिव्या मदेरणा ने ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र यादव, भोपालगढ़ सीओ सुदर्शन पालीवाल, भोपालगढ़ और खेड़ापा के थानाधिकारी नेमाराम और गिरधारीराम को पुलिस दिवस पर विशेष शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी वजह से वे सुरक्षित घर पर हैं।

48

इस मामले को लेकर दिव्या मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर कार्रवाई की मांग उठाएंगी। हालांकि पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ का कहना है कि झूठ लगान की उनकी आदत पड़ गई है।

58

हुआ यूं था कि 11 अप्रैल को भोपालगढ़ में कॉपरेटिव चुनाव के दौरान दिव्या मदेरणा की गाड़ी पर भीड़ ने लाठियों और सरियों से हमला किया था। तब पुलिस ने घेरा बनाकर उन्हें वहां से निकाला था।

68

राजस्थान की सबसे युवा विधायकों में शामिल दिव्या मदेरणा तेज तर्रार भाषा शैली में बोलने के लिए जानी जाती हैं। वे ओसियां से विधायक हैं।

78

दिव्या मदेरणा कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे परसराम मदेरणा के बेटे महिपाल मदेरणा की पुत्री हैं।दिव्या मदेरणा का जन्म 25 अक्तूबर 1984 को हुआ था।

88

दिव्या मदेरणा के पिता महिपाल मदेरणा 2013 में भंवरी देवी हत्याकांड मामले में आरोपी साबित होने के बाद जेल में रहे थे। 2021 जमानत मिलने के कुछ समय बाद निधन हो गया था।

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories