5 साल में 10 सरकारी नौकरियों की परीक्षा पास की, 11वीं पास की तो हो गई जेल

Published : Oct 13, 2024, 10:38 AM ISTUpdated : Oct 13, 2024, 10:39 AM IST
Monika Jat arrested

सार

राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में गिरफ्तार महिला मोनिका जाट पहले ही 10 सरकारी नौकरियों में पास हो चुकी है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप द्वारा की गई गिरफ्तारी के बाद हरियाणा कनेक्शन का भी खुलासा हुआ है।

जयपुर. राजस्थान में हुए सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के पेपरलीक के मामले में राजस्थान पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप लगातार कार्रवाई में लगा हुआ है। मामले में अब तक 50 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। इन्हीं में से एक महिला आरोपी का नाम मोनिका जाट है। इन 50 लोगों में इसका नाम सबसे ज्यादा चर्चा में इसलिए है क्योंकि सब इंस्पेक्टर परीक्षा में पास होने से पहले यह 10 सरकारी नौकरी लग चुकी है। 11वीं परीक्षा पास करके यह सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग कर रही थी।

मोनिका जाट का है हरियाणा से  तगड़ा कनेक्शन

चार दिन पहले पेपरलीक मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के द्वारा ट्रेनिंग सेंटर जयपुर से चार ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को हिरासत में लिया गया था। इनमें एक मोनिका जाट भी थी। आरोप है कि इन चारों ने हरियाणा की गैंग से पेपर खरीदा था। अब स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप इनके इनपुट के आधार पर हरियाणा की गैंग का पता लग रहा है।

कौन है आखिर मोनिका जाट,  जिसने पास की इनती परीक्षाएं

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के एडीजी वीके सिंह के अनुसार मोनिका मूल रूप से झुंझुनू जिले के चिड़ावा के पास स्थित नुनिया गोठड़ा गांव की रहने वाली है। जिसने 2016 से सरकारी नौकरियों की तैयारी करना शुरू किया। 2016 में उसने सीपीएसआई, सीपीओ, तीन बार दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर, दो बार दिल्ली पुलिस कांस्टेबल, साल 2018 में एलडीसी, एनटीपीसी रेलवे और उसके बाद राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल की परीक्षा भी पास की। सबसे अंत में इसने 2021की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पास की और इसी मामले में मोनिका को गिरफ्तार किया गया।

पेपर लीक मामले में लगातार हो रहे बड़े खुलासे

आपको बता दें कि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप पेपर लीक मामले में लगातार कार्रवाई में लगा हुआ है। लगातार हो रहे खुलासों के बाद जयपुर में ट्रेनिंग सेंटर से 6 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर फरार हो चुके हैं। इनमें तीन तो दीवार फांदकर और तीन छुट्टी लेकर फरार हुए हैं। फरार होने वाले ट्रेनी सब इंस्पेक्टर का नाम अभय, भागीरथ और शंकरलाल है। छुट्टी लेकर जाने वालों में मोनिका,गोविंद राम और प्रियंका शामिल है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी