जिसके साथ लव मैरिज कर जीवन बिताने की खाई कसमें, उसी के गले में घोप दी कैंची...

Published : Oct 12, 2024, 12:41 PM IST
husband killed his wife in jodhpur

सार

जोधपुर में लव मैरिज के बाद पति ने कैंची से वार कर पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद पति ने खुद पुलिस को सूचना दी। जानिए पूरा मामला।

जोधपुर। हमेशा सुना जाता है कि लव मैरिज होने के बाद पति और पत्नी के बीच आम दंपति की तुलना में काफी प्रेम होता है लेकिन जोधपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां लव मैरिज होने के बाद एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। यह हत्या भी कैंची से की गई। इतना ही नहीं पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद पति ने खुद पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया।

पत्नी के फोन पर किसी और से बात करने पर शुरू हुआ दोनों के बीच झगड़ा

जोधपुर की एयरपोर्ट पुलिस से अनुसार नैनो मैक्स सिटी निवासी सूरज और उसकी पत्नी रेखा के बीच शादी के बाद से ही लगातार झगड़ा चल रहा था। सूरज डिलीवरी बॉय का काम करता था और उसकी पत्नी रेखा ज्यादातर समय किसी से फोन पर बात करती थी। इसी बात को लेकर सूरज रेखा पर शक करने लगा। पहले रेखा ने रोज के झगड़े से परेशान होकर अपने लिए अलग फ्लैट ले लिया। जहां रेखा अपने दोनों बेटों के साथ रहने लगी। हैरानी की बात ये है कि कपल ने लव मैरिज की थी।

तलाक को लेकर हुआ दोनों में झगड़ा तो पति ने गले में मार दी कैंची

लेकिन जब वह अपने दोनों बच्चों को लेकर पुराने घर पर पहुंची तो वहां रेखा और सूरज के बीच तलाक की बात को लेकर अनबन हरे गई। फिर गुस्से में आकर सूरज ने लोहे की कैंची उठाया और पत्नी रेखा के गले पर ताबड़तोड़ दो वार कर दिए। जिससे रेखा वहीं ढेर हो गई। कुछ ही देर में उसकी सांसे थम गईं। रेखा को मौत के घाट उतारने के बाद सूरज ने कंट्रोल रूम में पुलिस को सूचना दी।

पत्नी की हत्या के बाद पुलिस कंट्रोल में रूम में दी सूचना, भेजा लोकेशन

यहीं नहीं सूरज ने पुलिस को अपनी लोकेशन भी भेजी। प्रारंभ में तो पुलिस को विश्वास ही नहीं हुआ। उसके बाद जब एक पुलिसकर्मी सूरज की लोकेशन पर पहुंचा तो वहां एक महिला खून की लाश खून से लथपथ पड़ी थी और सूरज पास ही कैंची लेकर बैठा था। सूचना पर अन्य टीम भी मौके पर पहुंची और सूरज को हिरासत में ले लिया गया। मामले में रेखा के भाई रतन के द्वारा पुलिस में मामला दर्ज कराया गया।

काफी दिनों से चल रहा था दोनों में विवाद

पुलिस के अनुसार सूरज और रेखा की लव मैरिज हुई। लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों के बीच लड़ाई झगड़े होते रहे। जब भी रेखा अपने पीहर जाती तो सूरज उसे टोकता भी था। तलाक की बात को लेकर भी दोनों के बीच पिछले लंबे समय से विवाद चलता आ रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी सूरज से पूछताछ कर रही है।

 

ये भी पढ़ें...

रिश्तेदार की दरिंदगी: 11 दिन बाद खुला किशोरी के दर्द का राज, टूटी रीढ़ की हड्डी

कोटा दशहरा मेला: रावण के पुतले के गिरने से बड़ा हादसा, जानने के लिए देखें Video

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में
रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल